Bigg Boss 14: सीरियल बंदिनी, कितनी मोहब्बत है 2, गोद भराई और कुलदीप जैसे सीरियलों के अभिनेता शार्दूल पंडित का नाम लॉकडाउन के दौरान बहुत सुर्खियों में था. उन्होंने साफतौर पर कहा था कि वे पिछले आठ महीने से बेरोजगार चल रहे थे. उनकी सेहत भी खराब चल रही थी. जिसकी वजह से लॉक डाउन में उनकी सेविंग खत्म हो गयी है और वे मुम्बई जैसे महंगे शहर में अब नहीं रह सकते हैं.
शार्दूल लॉक डाउन के बाद मुम्बई से अपने होम टाउन इंदौर शिफ्ट भी हो गए थे. उन्हें लगा था कि अब मुंबई में उन्हें काम मिलना मुश्किल होगा. लेकिन बिग बॉस 14 ने शार्दूल के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं. बिग बॉस 14 में शार्दूल नज़र आएंगे.
खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस अपने सारे प्रतियोगियों को 3 अक्टूबर के प्रीमियर एपिसोड में जाहिर नहीं करने वाला है. कुछ प्रतियोगियों की एंट्री एक हफ्ते की बाद हो सकती है. इन्ही में से एक शार्दूल पंडित होंगे.
Also Read: Mouni Roy Birthday : जब मौनी रॉय ने शेयर की थी डबल टोन मोनोकिनी में बोल्ड तसवीरें, फैंस ने पूछ लिया था ये सवाल
बिग बॉस 14 के संभावित प्रतियोगियों की बात करें तो जान शानू, जैस्मिन भसीन, नैना सिंह, निक्की तम्बोली, एजाज़ खान, निशांत मलकानी, पवित्रा पुनिया, सारा गुरपाल, राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक,अभिनव शुक्ला ये नाम लगभग तय माने जा रहे हैं.
गौरतलब है कि अभिनेता और एंकर शार्दुल पंडित (Shardool Kunal Pandit) ने मुंबई को बाय-बाय कह दिया था. इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को भी अलविदा कह दिया था. शार्दुल अपने घर इंदौर वापस लौट गए था. उन्होंने ये फैसला आर्थिक तंगी, डिप्रेशन और काम ना मिलने के कारण लिया था लेकिन बिग बॉस 14 ने उन्हें एक बार फिर से मौका दे दिया है अपने कैरियर को संवारने का.
Posted By: Budhmani Minj