Athiya Shetty और KL Rahul में क्या हो गया ब्रेकअप! अथिया ने क्यों किया फोटोक्रॉप?
Athiya Shetty ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबेक तसवीर शेयर की है जिसमें वो तो नजर आ रही हैं, लेकिन केएल राहुल को उन्होंने क्रॉप कर दिया है.
By Divya Keshri | May 6, 2020 10:28 AM
सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी लव अफेयर को लेकर काफी चर्चा में हैं. आये दिन दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. ऐसी खबर है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है, लेकिन अभी तक दोनों ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. पर अब ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसा इसलिए की अथिया ने एक तसवीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने राहुल को क्रॉप कर दिया है. जिसके बाद फैंस ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है.
दरअसल, अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबेक तसवीर शेयर की है जिसमें वो तो नजर आ रही हैं, लेकिन केएल राहुल को उन्होंने क्रॉप कर दिया है. हालांकि राहुल का हाथ उस तसवीर में नजर आ रहा है. तसवीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक सपने की तरह लगता है.’ तस्वीर तब की है जब आथिया और केएल राहुल थाईलैंड छुट्टियां मनाने गए थे. इसी जगह की एक तस्वीर क्रिकेटर ने उस वक्त अपने इंस्टाग्राम से शेयर की थी जिसमें अथिया भी नजर आ रही थीं.
तस्वीर देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अथिया और केएल राहुल के बीच अनबन हो सकती है. उनके फैंस कमेंट कर उनसे सवाल कि उन्होंने के एल राहुल को क्रॉप क्यों किया? वहीं, अथिया के कई फैंस ने लिखा कि ‘केएल राहुल कहां हैं?’ वहीं, यूजर्स के अलावा अथिया की खास दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर और अनुष्का रजंन ने जो कमेंट किए हैं वो भी इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि आथिया और राहुल के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. अनुष्का ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या हम वापस जा सकते हैं?’ जबकि अकांक्षा ने कमेंट बॉक्स में केवल निराश होने वाली इमेज बनाई है.
इससे पहले एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक तसवीर शेयर की थी जिसमें वो ओवर साइज व्हाइट शर्ट में नजर आ रही थी. इस फोटो में अथिया काफी हॉट लग ही रही थी, लेकिन इस शर्ट को लेकर खबरें उड़ने लगी थी कि ये शर्ट क्रिकेटर केएल राहुल की है. केएल राहुल ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था कि अच्छी शर्ट है.
वहीं, सुनील शेट्टी से जब आथिया और केएल राहुल के रिलेशन के बारे में पूछा गया था तो एक्टर ने कहा था कि उन्हें बेटे अहान की गर्लफ्रेंड पसंद है और अथिया जिसे भी पसंद करेगी, वो भी उन्हें पसंद होगा.