Arbaaz Khan संग शादी पर Giorgia Andriani ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शादी की बात अफवाह…

Giorgia Andriani ने कहा कि शादी की अफवाह आती रहती है. यह तब होता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़े होते हैं जो इंडस्ट्री में काफी मशहूर होता है.

By Divya Keshri | April 19, 2020 2:54 PM
feature

इटैलियन मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अरबाज और जॉर्जिया को फिल्मी पार्टियों और छुट्टियां मनाते साथ देखा जाता है. यह स्टार कपल हमेशा साथ में देखे जाते हैं. अक्सर दोनों की शादी की खबरें उड़ती रहती हैं. अब अपने एक इंटरव्यू में जॉर्जिया ने अरबाज के साथ शादी के बारे में खुलकर बातें की है.

Also Read: Lockdown के बीच Salman Khan ला रहे अपना गाना, जानिए रिलीज डेट…

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्जिया ने कहा कि शादी की अफवाह आती रहती है. यह तब होता है जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से जुड़े होते हैं जो इंडस्ट्री में काफी मशहूर होता है. मैंने अरबाज संग दोस्ती की तो मैंने यह भी एक्सेप्ट किया कि लोग बातें बनाएंगे. मैंने कई इंटरव्यू दिए जहां मेरे से मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया. मैंने सभी का खुशी-खुशी जवाब भी दिया. लेकिन शादी की बात अफवाह है और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

इससे पहले भी जॉर्जिया ने अरबाज खान के साथ अपने रिलेशन को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि अरबाज की पॉजिटिविटी मुझे आगे बढ़ाती है. वह मुझे हमेशा बैलेंस रखते हैं. मैं अपनी परियों की दुनिया में रहती हूं, लेकिन वह मुझे रियल दुनिया में रखते हैं. मुझे उनकी स्माइल बहुत पसंद है और यही हम दोनों को जोड़े रखती है. हम हर वक्त मजे करते हैं और हंसते रहते हैं.

अपने परिवार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरी फैमिली ठीक है और सुरक्षित है. लेकिन दुख की बात यह है कि मैं उनसे एक साल तक नहीं मिल पाऊंगी क्योंकि इटली आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है. इसलिए जब भी लॉकडाउन खत्म होगा और वहां जाने की इजाजत मिलेगी तो मैं वहां उनसे मिलूंगी और कम से कम एक सप्ताह उनके साथ बिताऊंगी.

वहीं, जॉर्जिया ने अब मुंबई में रहने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि वह अरबाज के साथ फिल्म में काम करना पसंद करेंगी. अपने काम के बारे में बात करते हुए जॉर्जिया ने बताया कि उनका एक आइटम सॉन्ग रिलीज होने के लिए तैयार है जो लॉकडाउन खत्म होते ही आएगा. यह आयटम सॉन्ग फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ में है जिसमें अरबाज के साथ प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिकाओं में है. इसके अलावा जॉर्जिया ने श्रेयश तलपड़े और संजय मिश्रा के साथ एक फिल्म ‘बजरंगपुर’ भी साइन की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version