Jasmine Bhasin की आंखें हुई डैमेज, लेंस की वजह से हुई परेशानी
लेंस दुर्घटना के बाद ऐक्ट्रस जैस्मीन भसीन की आंखों पर बंधी पट्टी. कॉर्निया डैमेज से बेहद दर्द झेल रही है जैस्मीन.
By Pallavi Pandey | July 21, 2024 12:56 PM
जैस्मीन भसीन अपने लेंस की समस्या के कारण अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर कठिन समय से गुजर रही हैं.एक्ट्रेस ने बताया कि वो दिल्ली आई थी एक इवेंट में शामिल होने के लिए. ये घाटना 17 जुलाई को हुई. उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उनके लैंस में कोई समस्या थी, लेंस को पहन करके उनकी आँखों में बहुत दर्द हुआ. उन्हें डॉक्टर के पास जाना था, काम की कमिटमेंट के कारण, पहले कार्यक्रम में भाग लेना था, फिर डॉक्टर के पास गई.
‘काफ़ी परेशानी हुई’
जैस्मीन ने आगे कहा, इवेंट पर धूप का चश्मा पहन कर गई थी और उनकी टीम उनकी मदद कर रही थी, क्योंकि उन्हें कुछ भी नहीं दिख रहा था. एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं रात को आई स्पेशलिस्ट के पास भाग कर गई और वहां जा कर पता चला कि कॉर्निया डैमेज हो चुका है. इसी के करण मेरे आखों पर पट्टी बंधा गया है. अगले दिन मुंबई वापस लौटकर अपना इलाज शुरू कर दी थी.
‘काफ़ी ख्याल रखना पड़ेगा’
अपने दर्द के बारे में बताते हुए जैस्मीन ने बोला, ‘मुझे बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टरों ने कहा है कि मुझे ठीक होने में 4-5 दिन लगेंगे पर तब तक मुझे अपनी आंखों का बहुत अच्छे से ख्याल रखना पड़ेगा. ये करना आसान नहीं है क्योंकि मैं दर्द के कारण सो नहीं पा रही हूं और ना ही कुछ देख सकती हूं. जैस्मीन को ये उम्मीद है कि वो जल्द ही काम पर वापस लौटेगी. सबसे अच्छी बात जैस्मीन कि इस घाटना के कारण कुछ भी पोस्टपोन नहीं करना पड़ा और उन्हें ये उम्मीद है कि वो जल्दी वापस काम पर आ जाएगी.