Naagin 5: ‘नागिन’ के सेट से सुरभि चंदना की तसवीरें लीक, ऐसा होगा एक्ट्रेस का लुक
actress surbhi chandna first look naagin 5 leaked: एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरीयल 'नागिन 5' (Naagin 5) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. हाल ही में हिना खान के नागिन लुक ने फैंस को हैरान किया था और अब अभिनेत्री सुरभि चंदना का लुक लीक हो गया है. सुरभि की सेट की तसवीरें लीक हो गई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 3:15 PM
surbhi chandna naagin 5 look leaked: एकता कपूर के सुपरनैचुरल सीरीयल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है. हाल ही में हिना खान के नागिन लुक ने फैंस को हैरान किया था और अब अभिनेत्री सुरभि चंदना का लुक लीक हो गया है. सुरभि की सेट की तसवीरें लीक हो गई हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. आखिरी बार टीवी शो सुरभि को सीरीयल ‘संजीवनी’ में देखा गया था. सुरभि ने ‘नागिन 5’ की शूटिंग शुरू कर दी है.
सुरभि वायरल हो रही तसवीरों में बोटल ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. अभिनेत्री गोल्डन मांग टीका और दुपट्टे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके बाल खुले नजर आ रहे हैं. सेट पर फूल स्टैंडिंग और सहायक कलाकार भी फैंसी साड़ियों में तैयार नजर आ रहे हैं. सुरभि चंदना शो में मुख्य भूमिका निभा रही हैं.
बीते दिनों कलर्स चैनल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक प्रोमो को साझा किया गया था. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि,’ शुरू हो रही है नागिन के प्यार की जंग! देखिये नागिन में, शुरू हो रहा है रात 9 अगस्त से.’ प्रोमो में हिना खान मोहित मल्होत्रा के साथ रोमांस करती नज़र आ रही हैं, जबकि धीरज खलनायक की भूमिका में हैं.
गौरतलब है कि ‘इश्कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.
बता दें कि सुरभि एक ट्रेन्ड भरतनाट्यम डांसर भी हैं और अगर उनके निजी जीवन की बात करें तो वह दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले वह कैमरे के पीछे भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने स्टडीज में मार्किटिंग में एमबीए किया है.