Oscar की रेस में शामिल हुई Vidya Balan की शार्ट फिल्म ‘नटखट’, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी

Natkhat: पिछले साल फिल्मों के लिए भले ही बेहतर साबित ना हुई है लेकिन नया साल कई मायनों में अहम साबित होगा. साल 2021 की शुरुआत अच्छी हुई है. विद्या बालन की शार्ट फिल्म नटखन (Natkhat)ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscar Award) की रेस में आगे चल रही है. इस खबर को सुनकर विद्या बालन(Vidya Balan) ने भी खुशी जाहिर की और कहा, बीता साल जो इतना मुश्किल रहा, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2021 3:46 PM
feature

Natkhat: पिछले साल फिल्मों के लिए भले ही बेहतर साबित ना हुई है लेकिन नया साल कई मायनों में अहम साबित होगा. साल 2021 की शुरुआत अच्छी हुई है. विद्या बालन की शार्ट फिल्म नटखन (Natkhat)ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscar Award) की रेस में आगे चल रही है. इस खबर को सुनकर विद्या बालन(Vidya Balan) ने भी खुशी जाहिर की और कहा, बीता साल जो इतना मुश्किल रहा, उसमें हमारी फिल्म का ऑस्कर के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छा लगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version