आदिल खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने जारी किया बयान- मुझे राखी सावंत और उनके मामले से दूर रखें…

रोशिना ने अपनी इंस्टा पर स्पष्ट किया कि वह उनसे जुड़ी नहीं है. उन्होंने आदिल को राखी के साथ उनकी शादी की बधाई देने के लिए टेक्स्ट किया था. व्हाट्सएप पर अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "यह इस बात का प्रमाण है कि मैं आदिल और राखी की खुशी की कामना करती हूं

By Budhmani Minj | February 11, 2023 10:25 AM
feature

राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ धोखाधड़ी और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि आदिल ने उनसे ठगी की थी और 1.5 करोड़ रुपये लिए थे जिसे कभी वापस नहीं किया. हाल ही में राखी सावंत ने दावा किया कि आदिल का निवेदिता (तनु) चंदेल के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उससे शादी करने से पहले वह भी पहले से शादीशुदा था. वहीं कई नेटिज़न्स ने इसे आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड रोशिना डेलावरी से कनेक्ट किया जो पेशे से डॉक्टर हैं और मैसूर में रहती हैं.

रोशिना ने अपनी इंस्टा पर स्पष्ट किया कि वह उनसे जुड़ी नहीं है. उन्होंने आदिल को राखी के साथ उनकी शादी की बधाई देने के लिए टेक्स्ट किया था. व्हाट्सएप पर अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह इस बात का प्रमाण है कि मैं आदिल और राखी की खुशी की कामना करती हूं और जैसे ही मुझे पता चला कि वे शादीशुदा हैं, उन्हें एक साथ खुश रहने के लिए कहा. मैं भारत के लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं मुझे उनके जीवन और समस्याओं में शामिल न करें क्योंकि मुझे इस मामले को लेकर बहुत सारे मैसेज मिल रहे हैं.”

आदिल से चैट में रोशिना ने कहा, “मुझे उन दोनों से कोई लेना-देना नहीं है, मैं भारत छोड़ रही हूं और मेरी अपनी जिंदगी है. प्लीज अपनी पत्नी से कहो कि मुझे अकेला छोड़ दो सर.” इससे पहले जब राखी और आदिल एक रिश्ते में थे तब राखी ने रोशिना के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि, राखी उसे लगातार फोन करती थी और यह कहकर उसे परेशान करती रहती थी कि उसे आदिल से दूर रहना चाहिए. रोशिना और राखी के बीच कुछ ऑनलाइन झगड़े हुए थे लेकिन बाद में मामला शांत हो गया.

हाल ही में राखी सावंत ने हाल ही में खुलासा किया था कि आदिल दुर्रानी का किसी तनु चंदेल के साथ अफेयर चल रहा है. हाल में एक्ट्रेस ने आदिल और तनु की तस्वीर जारी की थी. कोर्ट जाते समय ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, “आदिल ने तनु से कहा है कि बाहर आने के बाद, वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और पांच दिनों में उसके साथ निकाह करेगा.” राखी ने कहा कि, “मेरे पास सबूत है और जरूरत पड़ने पर मैं इसका खुलासा करूंगी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version