लीप के बाद इस एक्टर की होगी एंट्री
मेकर्स ने शो को बचाने और दर्शकों की दिलचस्पी दोबारा बढ़ाने के लिए 7 साल का लीप लाने का फैसला किया है. इस जनरेशन लीप के साथ ही सीरियल की कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच जाएगी और साथ ही लीड एक्टर अंकित रायजादा शो से बाहर हो जाएंगे. उनकी जगह अब टीवी जगत के हैंडसम और टैलेंटेड एक्टर पुनीत चौकसे की शो में एंट्री होने जा रही है. पुनीत श्रीतमा मित्रा के अपोजिट नजर आएंगे और दोनों की नई जोड़ी पर दर्शकों की नजर टिकी होगी. दिलचस्प बात ये है कि पुनीत चौकसे से पहले इस रोल के लिए तुषार ढेंबला का नाम भी सामने आया था, लेकिन अब पुनीत को फाइनल कर दिया गया है.
लीप के बाद टीआरपी में आएगा उछाल?
सूत्रों के अनुसार, शो पर जुलाई में बंद होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन अब चैनल ने इसे कुछ हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया है. बीते सप्ताह शो की टीआरपी 1.5 दर्ज की गई थी, जो मेकर्स के लिए बड़ी चिंता है. ऐसे में देखना ये होगा कि लीप और नए लीड एक्टर की एंट्री क्या शो को नई ऊंचाई तक पहुंचा पाती है या नहीं. फिलहाल दर्शक नए ट्रैक और पुनीत चौकसे की एंट्री को लेकर काफी उत्साहित हैं. अब यह आने वाला वक्त बताएगा कि यह बदलाव शो की किस्मत बदलता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Horror Movies on JioHotstar: डरावनी आत्मा से लेकर गुड़िया तक, इन हॉरर फिल्मों से कांप उठेगा दिल
ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show के नए सीजन से नाखुश हुए फैंस, कहा- ‘एंटरटेनमेंट के नाम पर…’