Khatron Ke Khiladi 13: ये पॉपुलर एक्ट्रेस बनीं पहली फाइनलिस्ट, टॉप 6 में इन कंटेस्टेंट ने बनायी जगह
Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स आ रही है कि गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा काफी अच्छे से सभी टास्क को कर रही हैं. उन्होंने टॉप 7 में अपनी जगह बना ली है.
By Ashish Lata | July 2, 2023 1:50 PM
Khatron Ke Khiladi 13: ‘गुम है किसी के प्यार में’ की लीडिंग लेडी ऐश्वर्या शर्मा इन-दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक स्टंट कर सभी का दिल जीत रही हैं. बताया जा रहा है कि वह इस सीजन की ट्रॉफी के टॉप दावेदारों में से एक हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हर एक टास्क को वह काफी अच्छे से कर रही हैं, जिससे फीयर फंदा उन्हें नहीं मिल रहा है. फैसल शेख, हिना खान और दिव्यंका त्रिपाठी केपटाउन में हैं, वह कंटेस्टेंट को चुनौती देंगे और उनके डर को और भी ज्यादा बढ़ाएंगे.
ऐश्वर्या शर्मा को मिला ये टास्क
इन्हीं में से एक टास्क में ऐश्वर्या शर्मा और नायरा बनर्जी को एक तालाब से पिंग पोंग बॉल्स ढूंढनी थी, जो सूअरों के मल से भरा हुआ था. जहां न्यारा ने 18 गेंदें बटोरीं, वहीं ऐश्वर्या शर्मा का स्कोर 20 था. वह अब टॉप 6 में पहुंच चुकी हैं. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो टॉप 7 में ऐश्वर्या शर्मा के साथ साउंडस मौफकीर, शीज़ान खान, अरिजीत तनेजा, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और डिनो जेम्स शामिल हैं. बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा अक्सर टास्क करते हुए घायल हो जाती हैं. बावजूद इसके वह अपना 100 परसेंट देती हैं.
ऐश्वर्या शर्मा के बारे में
खतरों के खिलाड़ी में उनकी बॉन्डिंग अर्चना गौतम के साथ जबरदस्त है, दोनों अक्सर एक दूसरे संग इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर करती रहती हैं. फैंस उनके पोस्ट को लाइक करते हैं. ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी के नाम से मशहूर ऐश्वर्या शर्मा भारतीय टीवी की सबसे ज्यादा ट्रोल की जाने वाली महिला वैंप्स में से एक रही हैं. उन्हें सीरियल में अक्सर सई और विराट की जिंदगी में जहर डालते हुए देखा जाता है. हालांकि रोहित शेट्टी के शो में आने से पहले उन्होंने स्टार प्लस का शो छोड़ दिया.