Akshay-Ajay Movie Clash: ‘तू त्रिशूल लेकर आ…’ कन्नापा और मां के क्लैश के बीच अजय देवगन और अक्षय कुमार ने किया दोस्ताना ट्वीट

Akshay-Ajay Movie Clash: इस शुक्रवार अजय देवगन और अक्षय कुमार की नई फिल्म में जबरदस्त क्लैश होने वाला है. दोनों फिल्मों के ट्रेलर को फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसी बीच अजय और अक्षय ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे देखने के बाद फैंस इनदोनों की दोस्ती देख बहुत खुश हो रहे है.

By Shreya Sharma | June 25, 2025 11:36 AM
an image

Akshay-Ajay Movie Clash: बॉलीवुड में फिल्म क्लैश को लेकर अक्सर टेंशन देखने को मिलती है. क्लैश कर रही फिल्मों के मेकर्स में फ्लॉप होने का डर भी बना रहता है. इस शुक्रवार यानी 27 जून को भी अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ और अजय देवगन की ‘मां’ एक साथ रिलीज होने वाली है. हालांकि इस बार दोनों के बीच टेंशन नहीं, बल्कि खुशी दिख रही है. अजय और अक्षय एक-दूसरे को खुले दिल से शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही दोनों स्टार्स के बीच सोशल मीडिया पर प्यार भरा मजाक देखने को मिला, जिससे उनकी गहरी दोस्ती का अनुमान लगाया जा सकता है. 

अजय-अक्षय के ट्वीट से फैंस हुए खुश 

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अजय और काजोल को टैग करते हुए लिखा, “यार अजय, इस शुक्रवार हमारी दोनों फिल्मों की रिलीज है. तू अपने फैंस की शुभकामनाएं कन्नप्पा को भेज दे और मैं अपने महादेव की दुआएं मां को भेजता हूं. बोल भाई, कैसा रहेगा?” अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद अजय देवगन ने भी तुरंत जवाब देते हुए लिखा, “तू त्रिशूल लेकर आ और मैं मां का आशीर्वाद…हम दोनों पर कृपा बनी रहे!” दोनों के इस बातचीत से फैंस बहुत खुश हो रहे हैं और इसे बॉलीवुड का पॉजिटिव क्लैश बताया जा रहा है.

दोनों फिल्मों का फैंस को है इंतजार 

आपको बता दें, ‘मां’ एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है. फिल्म में काजोल को अब तक के सबसे अलग किरदार में देखा जाएगा. ट्रेलर को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं ‘कन्नप्पा’ एक तेलुगू भाषा की पौराणिक फिल्म है, जो देशभर में कई भाषाओं में रिलीज की जा रही है. फिल्म के लीड रोल में तेलुगू एक्टर विष्णु मांचू हैं, जबकि अक्षय कुमार इसमें भगवान शिव के रूप में एक दमदार कैमियो करते नजर आएंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनदोनों फिल्मों में कौन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाता है. 

ये भी पढ़ें: Sardaar Ji 3: दिलजीत दोसांझ के इस गलती ने फैंस को बनाया दुश्मन, सिंगर मीका सिंह ने सुनाई खरी-खोटी

ये भी पढ़ें: Abhishek Bachchan: कालीधर लापता के बाद अभिषेक के हाथ लगी एक और फिल्म, गंभीर किरदार में आयेंगे नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version