Akshay Kumar स्त्री 2 में शानदार कैमियो करने के बाद भूल भुलैया 3 जॉइन करने पर खिलाड़ी कुमार ने तोड़ी चुप्पी

स्त्री 2 में अपने कैमियो से सब को सरप्राइज करने के बाद अब खिलाड़ी कुमार ने भूल भुलैया 3 में होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है , उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुल कर बात करते हुए कहा है कि...

By Sahil Sharma | August 20, 2024 9:01 PM
an image

अक्षय कुमार का रिएक्शन

Akshay Kumar:  2007 में आई फिल्म ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने अपनी शानदार एक्टिंग से एक नया बेंचमार्क सेट किया था. इसके बाद, 2022 में, कार्तिक आर्यन ने ‘भूल भुलैया 2’ को एक ब्लॉकबस्टर हिट बना दिया और दर्शकों का दिल जीत लिया. अब ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर भी फैंस में काफी उत्साह है, क्योंकि इसमें कार्तिक और विद्या पहली बार एक साथ नजर आएंगे. साथ ही, इसमें तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी इंपोर्टेंट रोल्स में दिखेंगी. 

‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कुमार का कैमियो?

कई अफवाहें सामने आईं कि अक्षय कुमार ‘भूल भुलैया 3’ में एक खास कैमियो करते नजर आएंगे. इस खबर ने फैंस में और भी ज्यादा उत्साह बढ़ा दिया. हालांकि, अक्षय कुमार ने इन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाते हुए कहा कि वे ‘भूल भुलैया 3’ में काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “नहीं, बिल्कुल नहीं. यह सब फेक न्यूज है.”

Also read:Akshay Kumar ने ‘हाउसफुल 5-वेलकम 3’ समेत इन बड़ी फिल्मों पर दी अपडेट

Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री, हॉरर-कॉमेडी में निभाएंगे मजेदार किरदार

फैंस को मिला झटका, लेकिन ‘स्त्री 2’ से उम्मीदें

अक्षय कुमार के इस बयान से ‘भूल भुलैया’ के ओरिजिनल फैंस को जरूर झटका लगा होगा, लेकिन उनके पास अक्षय का मजेदार कैमियो देखने का मौका ‘स्त्री 2’ में है. अक्षय ने इस फिल्म में अपनी खास मौजूदगी से दर्शकों को हंसाया और डराया भी. इसके अलावा, अक्षय के फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

‘भूल भुलैया 3’ की तैयारी

इस बीच, ‘भूल भुलैया 3’ की तैयारियां भी जोरों पर हैं और यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित के भी खास रोल्स हैं, जो इस फिल्म को और भी ज्यादा खास बना रहे हैं.

अक्षय कुमार ने साफ कर दिया है कि वे ‘भूल भुलैया 3’ में नजर नहीं आएंगे. हालांकि, उनके फैंस उन्हें ‘स्त्री 2’ और ‘खेल खेल में’ में देख सकते हैं. ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली पर रिलीज होगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की जोड़ी दर्शकों को एंटरटेन करेगी.

Also read:हॉरर-कॉमेडी का साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर दिखा राज, Stree 2 के बाद भूल-भूलैया 3 बनेगी हिट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version