आलिया भट्ट ने बेटी राहा और पति रणबीर संग यूं मनाई होली… देखें PHOTOS

होली के जश्न में आज पूरा बॉलीवुड डूबा हुआ है. हर कोई अपनी फैमिली और लाइफ पार्टनर संग इस फेस्टिवल को मना रहा है. इसमें आलिया भट्ट भी पीछे नहीं है. उन्होंने भी पति रणबीर और बेटी राहा संग रंगों के प्योहार को मनाया.

By Ashish Lata | March 26, 2024 10:43 AM
an image

आज पूरा देश होली के जश्न को बड़े ही धूमधाम के साथ मना रहा है. हर जगह होली पार्टी चल रही है. बॉलीवुड स्टार्स भी अपने दोस्तों, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इस स्पेशल डे पर सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पीछे नहीं है. स्टार्स ने अपने पड़ोसी के साथ होली के फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया. मलयालम अभिनेत्री नादिया की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया. जिसमें वह कपल के साथ रंगों का त्योहार मनाती नजर आई.


आलिया ने पड़ोसी के साथ सेलिब्रेट की होली
वीडियो में, रणबीर और आलिया अपने अपार्टमेंट के बाहर कैजुअल लुक में दोस्तों के साथ होली मनाते हुए देखे गए. बेटी राहा कपूर भी वहां थीं, वह सभी को देखती रहीं. वीडियो में नादिया रणबीर के चेहरे पर रंग लगाती हैं. अभिनेता ने लाल शॉर्ट्स के साथ एक नीली शर्ट पहनी हुई थी. फिर, आलिया की बारी थी और नादिया उनके चेहरे पर भी गुलाल लगाती हैं. आलिया नारंगी टॉप और गुलाबी शॉर्ट्स में नजर आईं. बेबी राहा ठीक अपनी मां के पास खड़ी हो गई और आलिया की ओर देखने लगी. जैसे ही नादिया राहा से बातचीत करने के लिए झुकीं तो वह मुस्कुराती नजर आईं.


कपूर फैमिली की होली पर फैंस ने किया ये कमेंट
कैप्शन में, नादिया ने लिखा, “सभी को हैप्पी होली ….आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, राहा और दोस्तों के साथ होली मनाना बहुत खुशी की बात थी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ”वाह आप कितनी लकी है… कपूर परिवार संग होली को सेलिब्रेट किया… काश मैं भी राहा से बात कर पाती.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “राहा बहुत प्यारी है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आलिया कितनी क्यूट लगती हैं… और बेबी राहा एकदम प्रिंसेस.”

Also Read- Alia Bhatt Birthday: आलिया ने रणबीर कपूर संग मनाया जन्मदिन, पार्टी में पहुंचे ईशा अंबानी- आकाश और श्लोका, देखें तसवीरें


कौन हैं मलयालम एक्ट्रेस नादिया
मलयालम एक्ट्रेस नादिया मोइदु आलिया और रणबीर की पड़ोसी है. नादिया मोइदु को आखिरी बार फिल्म लेट्स गेट मैरिड में देखा गया था. उनकी शादी शिरीष गोडबोले से हुई है और वह मुंबई में रहती हैं. 2022 से, उन्हें तेलुगु और मलयालम में कई फिल्मों में देखा गया है. बता दें कि पिछले हफ्ते आलिया ने अपना 31वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपना जन्मदिन रणबीर, राहा और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जैसे करीबी दोस्तों के साथ एक प्राइवेट पार्टी करके मनाया.


रणबीर और आलिया का वर्कफ्रंट
रणबीर कपूर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में देखा गया था, जो 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. आलिया को आखिरी बार नेटफ्लिक्स के हार्ट ऑफ स्टोन में देखा गया था, जो उनका पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट था. उन्होंने हाल ही में अपनी अगली फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी की, जिसमें वेदांग रैना भी हैं. उनके पास पाइपलाइन में संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर है.

Also Read- Alia Bhatt Birthday: स्टूडेंट ऑफ द ईयर नहीं इस फिल्म से आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में किया था डेब्यू, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी अनसुनी बातें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version