Alia Bhatt New Movie: नाग अश्विन की फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा बवाल, रिपोर्ट 

आलिया भट्ट जल्द ही नाग अश्विन की नई फिल्म में नजर आ सकती हैं, ये एक वूमेन सेंट्रिक फिल्म होगी जिसको बड़े स्केल पर बनाया जाएगा, ये फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, आइए जानते है आखिर कौन से है वो कारण जो इसको बड़ी हिट बना सकते है.

By Sahil Sharma | November 10, 2024 4:36 PM
an image

Alia Bhatt New Movie: आलिया भट्ट और नाग अश्विन के कोलेब की खबरें फैंस के बीच खूब चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर कल्कि 2898 एडी के डायरेक्टर नाग अश्विन से बातचीत कर रही हैं. ये एक फीमेल सेंट्रिक फिल्म होने वाली है, आइए जानते हैं तीन कारण जो इस प्रोजेक्ट को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बना सकते हैं. 

नाग अश्विन का अनोखा डायरेक्शन स्टाइल

नाग अश्विन उन निर्देशकों में से हैं जो अपने अनोखे और बड़े कैनवस पर बनी कहानियों के लिए जाने जाते हैं. फिर चाहे वो ‘महाभारत’ की कहानी को एक पोस्ट-एपोकलिप्टिक दुनिया में दिखाना हो जैसा उन्होंने कल्कि 2898 एडी में किया या फिर महानटी में पुरानी एक्ट्रेस की जिंदगी को पर्दे पर उतारना. इस प्रोजेक्ट में, आलिया भट्ट को एक स्ट्रांग रोल करने का मौका मिलेगा, जिससे दर्शकों को कुछ नया और खास देखने को मिल सकता है.

आलिया भट्ट की शानदार परफॉर्मेंस

आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग स्किल्स के दम पर गंगूबाई काठियावाड़ी, राजी, उड़ता पंजाब और डियर जिंदगी जैसी फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि उनकी हाल की फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया. नाग अश्विन के साथ इस बड़े प्रोजेक्ट में उनका अभिनय एक नए स्तर पर पहुंच सकता है, और वे दर्शकों को एक दमदार किरदार में नजर आ सकती हैं.

साउथ में आलिया भट्ट की बढ़ती फैन फॉलोइंग

आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद आलिया भट्ट की साउथ में फैन फॉलोइंग में भारी इजाफा हुआ है. राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ उनकी दोस्ती साउथ फिल्म इंडस्ट्री इस प्रोजेक्ट को बड़ा हाइप देगी. 

क्या है फैंस की उम्मीदें?

इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी वैजयंती फिल्म्स की होगी और इसकी शूटिंग 2025 के दूसरे हाफ में शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा, आलिया भट्ट की झोली में ‘लव एंड वॉर’ और ‘अल्फा’ जैसी फिल्में भी हैं.

Also read:Game Changer Teaser Review: मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर देख फैन्स हुए डिसअपॉइंट, जाने आखिर क्या कमी रह गई फिल्म में 

Also read: Cop Universe: क्या रोहित शेट्टी के कॉप वर्ल्ड में देखने को मिलेगा सिंघम Vs चुलबुल पांडे का महा मुकाबला, डायरेक्टर ने खोले राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version