अलका याग्निक की कार्बन कॉपी हैं उनकी बेटी सायशा, सिगिंग से दूर करती हैं ये काम, ऐसी है पर्सनल लाइफ
सायशा कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अपनी तस्वीरों में सायशा जिस एक चीज के लिए हमेशा तारीफ करती हैं वह है उनकी मां अल्का याग्निक.
By Budhmani Minj | March 21, 2023 4:41 PM
अलका याग्निक बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय गायिकाओं में से एक हैं. अलका याग्निक के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में उनके फैंस जानते ही हैं लेकिन जब भी सिंगर की पर्सनल लाइफ की बात आती हैं तो वो इस बारे में कम ही बात करती हैं. अलका याग्निक ने फरवरी 1989 से व्यवसायी नीरज कपूर से शादी की है. शादी के एक साल बाद वे सायशा कपूर के पेरेंट्स बने. सायशा कपूर अब शादीशुदा हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
सायशा कपूर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. अपनी तस्वीरों में सायशा जिस एक चीज के लिए हमेशा तारीफ करती हैं वह है उनकी मां अल्का याग्निक. वो उनकी कार्बन कॉपी लगती हैं. वो अक्सर मां के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
होटल मैनेजमेंट का किया है कोर्स
सायशा कपूर ने लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग और मार्बेला, स्पेन में लेस रोचेस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट से अपना कॉलेज पूरा किया है. उन्होंने हॉस्पिटैलिटी के लिए मार्केटिंग में एमबीए किया है. वो इंस्टाग्राम पर अक्सर फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अलका याग्निक के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी.
मुंबई में बोवेडा बिस्ट्रो की मालकिन
सायशा कपूर मुंबई में बोवेडा बिस्ट्रो की मालकिन हैं. डीएनए के अनुसार एक इंटरव्यू में अपने रेस्तरां के बारे में बात करते हुए सायशा ने पहले कहा था, “मुझे लगता है कि यह एक ऐसी जगह है जहां आप किसी भी समय भोजन कर सकते हैं. यह भोजन में नवीनता लाने के साथ-साथ आरामदायक भी है. सबसे अच्छा हिस्सा पूरे दिन का नाश्ता है. कुछ स्वादिष्ट भोजन- जिस तरह का खाना लोग चाहते हैं.”
बता दें कि सायशा कपूर मुंबई में अपने पति के साथ रहती हैं और उन्हें यात्रा करना, पढ़ना और खाना बनाना जैसी कई चीजों का शौक है. सायशा कपूर ने अमित देसाई से शादी की है. यह जोड़ी 2018 में शादी के बंधन में बंधी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल वैद्य और सायशा कपूर को लेकर अफवाह थी कि उन्होंने 2017 में कुछ समय के लिए एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों को अक्सर सायशा के रेस्तरां बोवेदा बिस्ट्रो में एक साथ खाने का लुत्फ उठाते देखा गया था.