अली गोनी और जैस्मिन भसीन का हुआ ब्रेकअप ! एक्टर ने पोस्ट शेयर कर कहा- भले ही हम साथ नहीं, लेकिन…

बिग बॉस फेम अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक है. अब चर्चा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. अली का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2022 7:56 PM
an image

बिग बॉस फेम अली गोनी (Ali Goni) और जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक है. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते स्पॉट किए जाते है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते है. लेकिन अब लग रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. अली गोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस क्यास लगा रहे है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

अली ने रमजान के मौके पर एक पोस्ट डाला है. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. अली की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस जानना चाहते हैं कि उनकी इस लाइन का मतलब क्या है. क्योंकि अली गोनी के इस ट्वीट के दो मतलब निकल रहे हैं. दरअसल अली ने ट्विटर पर अपनी और जेस्मिन की बिग बॉस हाउस वाली एक तसवीर शेयर की है. जिसमें लिखा, हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारा मन एक दूसरे से हमेशा जुड़ा रहेगा…

अली की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्यों क्या हुआ ??? क्या आप किसी चीज की ओर इशारा कर रहे हैं ?? एक साथ नहीं matlab ??” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ” क्या सच में..आप दोनों का ब्रेकअप हो गया…मैं ये बर्दाशत नहीं कर सकती.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह मत कहो कि तुम लोग टूट गए… मैं सचमुच मरने वाला हूं.” वहीं एक लॉयल फैन ने क्लियर किया कि दोनों इस वक्त साथ नहीं है, जैस्मीन लदंन में शूटिंग कर रही हैं. वहीं अली भी बिजी है. एक अन्य ने स्पष्ट किया, “नहीं भाई, बात यह है कि जस लंबे समय से अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए यूके में हैं … और जाहिर है कि वे एक-दूसरे को याद कर रहे हैं … इसलिए उन्होंने इसे ट्वीट किया …

दरअसल,अली ने 27 मार्च को अपने पोस्ट में जैस्मीन के साथ एक फोटो शेयर की थी और इसे कैप्शन दिया था, “हैलो डियर आई मिस यू कम बैक कम.” और जैस्मीन ने कमेंट किया, “मिस यू मोर” उनकी पोस्ट से यह भी पता चलता है कि साल के इस समय वह एक दूसरे को कितना याद कर रहे हैं. गिप्पी ग्रेवाल के साथ जैस्मीन की फिल्म की बात करें तो इसका नाम हनीमून है. यह पहली बार है, जब दोनों किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. फिल्म एक हल्की-फुल्की ड्रामा है, जिसका निर्देशन अमरप्रीत छाबड़ा कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version