Jasmin Bhasin dating: अभिनेत्री जैस्मिन भसीन लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. बिग बॉस 14 के लिए उनका नाम कंफर्म माना जा रहा है. वहीं पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि ‘ये है मोहब्बतें’ एक्टर एली गोनी और जैस्मिन भसीन एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. अब अली गोनी ने खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और अपने और जैस्मिन के साथ अपने रिश्ते पर बात की है.
एली गोनी ने अफेयर वाली खबरों पर हंसते हुए कहा कि जैस्मिन उसकी बहुत अच्छी दोस्त हैं लेकिन वह उसे डेट नहीं कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, ये अफवाहें, हर कोई इस बारे में बात करता है लेकिन हमारे बीच कुछ भी नहीं है. बिलकुल कुछ नहीं है.’
उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि, क्या होगा अगर वह वर्तमान में किसी को डेट कर रही हों, जिसके बारे में कोई नहीं जानता है, तो इन अफवाहों से परेशानी हो सकती है. अगर ये अफवाहें जारी रहती हैं, तो मुझे लगता है कि अगर मेरी कोई गर्लफ्रेंड होती, तो उसे भी बुरा लगता. शायद वह भी इन अफवाहों से परेशान हो रही होंगी.’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह किसी को डेट करने की ओर इशारा कर रहे हैं? एली ने हंसते हुए कहा, “नहीं नहीं.’ वहीं जैस्मिन के बारे में उन्होंने कहा,’ वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं. लेकिन वह मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है. कभी भी कोई ऐसी बात नहीं थी. हम बहुत करीब हैं. जब मैं उससे मिलता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है और मैं उसके साथ बहुत सहज हूं. मैं उससे बोलता हूं कि जिस तरह मैं वाही और अरिजीत तनेजा के साथ हूं, उसके साथ भी ऐसा ही है. ”
Also Read: Bigg Boss 14: इन दो हसीनाओं का नाम कंफर्म, सिद्धार्थ शुक्ला से है सीधा कनेक्शन
जैस्मिन भसीन की बात करें तो उनका बिग बॉस 14 के लिए कंफर्म है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘दिल से दिल तक’ की अभिनेत्री और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्टी जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 के घर में लॉक् होने वाली प्रतियोगियों में से एक होंगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जैस्मिन भसीन के अलावा, अभिनेत्री नलिनी नेगी भी विवादित शो सीजन 14 की प्रतियोगियों में से एक हैं.
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्टी जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस 13 में अपने BFF का समर्थन करने के लिए इंट्री की थी. भसीन ने दिल जीत लिया जब उन्होंने शो में सिद्धार्थ को सपोर्ट किया और दर्शकों ने उनके दोस्ती को पसंद किया.
posted by: Budhmani Minj
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में