Aly Goni-Jasmin Bhasin Love Story: पहले किया प्यार से इनकार… बने रहे दोस्त, इस शो के बाद परवान चढ़ा प्यार

Aly Goni-Jasmin Bhasin Love Story: जैस्मीन भसीन और एली गोनी टीवी इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत जोड़ों में से एक हैं. यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं. चाहे वह रोमांटिक पोस्ट हो या फिर एक दूसरे के डिनर और मूवी पर जाना. स्टार्स फैंस को हर पल कपल गोल्स देते हैं. आइये जानते हैं कि कपल की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी.

By Ashish Lata | May 4, 2024 3:02 PM
an image

Aly Goni-Jasmin Bhasin Love Story:अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी इंडस्ट्री के क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. स्टार्स को अक्सर डिनर और मूवी डेट पर जाते हुए देखा जाता है.

अली और जैस्मीन पहली बार अर्जेंटीना जाने से पहले साल 2018 में मुंबई में मिले थे. इन दोनों को रोहित शेट्टी के स्टंट-बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था. अर्जेंटीना में शूटिंग के दौरान उनमें दोस्ती हो गई और वे अच्छे दोस्त बन गए.

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट पर, जैस्मीन ने खुलासा किया कि उन्हें शुरुआत में ही अली से प्यार हो गया था और उन्होंने अपनी फीलिंग्स को भी कबूल किया था. उस वक्त अली जैस्मीन संग सिर्फ अच्छे दोस्त बने रहना चाहते थे.

साल 2020 में, जैस्मीन ने सलमान खान के बिग बॉस 14 में एंट्री की. भारती के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि शो में जाना उनके लिए एक बड़ा फैसला था. उन्हें लगा कि दूर रहेंगे तो आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. लेकिन दूरी ही उन्हें करीब ले आई. बाद में सीजन में, अली ने वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली.

बिग बॉस ने दोनों स्टार्स को एक दूसरे के करीब ला दिया. शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. हालांकि उसी पॉडकास्ट में जैस्मीन ने कहा था कि अली ने बीबी हाउस के अंदर ही मुझे अपनी फीलिंग्स बता दी थी.

एक टास्क के दौरान उन्होंने माइक हटाकर कहा था कि वो मुझसे प्यार करते हैं और उन्हें एक साथ रहना चाहिए. तभी उनकी लव स्टोरी 5वें गियर में चली गई.

अब ये कपल हमेशा एक दूसरे के साथ देखे जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी अली और जैस्मीन रोमांटिक फोटोज शेयर करते हैं और हमेशा एक परफेक्ट कपल की तरह नजर आते हैं.

Also Read- Panchayat 3 Release Date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी जितेंद्र कुमार की पंचायत 3, नोट कर लें तारीख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version