अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर जमकर मचाई तबाही, यूजर्स ने कहा- ‘ऐसी भी क्या मजबूरी…’
Amitabh Bachchan: सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी माहौल बना रखी है. जिसकी वजह से यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
By Sheetal Choubey | July 17, 2024 4:22 PM
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन का नाम इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. ऐसे में उनसे जुड़ी कोई भी खबर, एक ब्रेकिंग का काम करती है. इसी बीच उनसे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसमें यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, यह पूरा मामला है मंगलवार को शेयर किए गए एक पास का, जिसे बिग बी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था- ‘सभी को शुभकामनाएं… टी-सीरीज का गाना “मेरे साथिया” लॉन्च हो गया है, जिसे अंकित तिवारी ने गाया है और डीजे शेजवुड ने कंपोज किया है. कलाकार- केआरके, रक्षिका शर्मा और कीया शर्मा. देखें और एंजॉय करें!
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
अमिताभ बच्चन के इस एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक अलग माहौल बना दिया है. यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने उस पोस्ट पर कमेंट किया कि- ‘सर का अकाउंट हैक हो गया है’. जबकि दूसरे ने यूजर ने कमेंट किया है कि- ‘ऐसी भी क्या मजबूरी थी’. एक यूजर ने तो ये तक कहा कि- ‘सर ये SRK नहीं KRK हैं. दरअसल, उन्हें ट्रोल करने की वजह हैं, केआरके. केआरके भोजपुरी के जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. अक्सर वह अपनी विवादित टिप्पिणयों के लिए चर्चे में रहते हैं. ऐसे में अगर उनक गाना अमिताभ बच्चन प्रमोट करेंगे, तो यूजर्स को हैरानी होगी ही.
केआरके के इस गाने को सिर्फ अमिताभ बच्चन ने ही नहीं, बल्कि अनिल कपूर, गुरु रंधावा और टाइगर श्रॉफ समेत कई सेलेब्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर प्रॉम्टे किया है, जिसके लिए वह काफी ट्रोल हुए हैं. अमिताभ बच्चन के बाद यूजर्स ने अनिल कपूर पर भी निशाना साधा. अनिल कपूर की पोस्ट पर यूजर्स ने कहा कि- ‘अनिल कपूर जी के लिए रेस्पेक्ट कम हो गई’. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘आपकी क्या मजबूरी है’. हालांकि, इतनी ट्रोलिंग के बाद अनिल कपूर ने अपनी पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दी है. इस गाने को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.