Amitabh Bachchan ने किस गलती के लिए फैंस से मांगी माफी, कहा ‘जो तस्वीरें मैंने…’
Amitabh Bachchan ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद उन्हें अपने फैंस से तुरंत माफी मांगनी पड़ी. बिग बी हाल ही कल्कि 2898 एडी में अश्वथमा के किरदार में नजर आए थे.
By Sheetal Choubey | July 30, 2024 1:08 PM
Amitabh Bachchan बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक्टर ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने अश्वथामा का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार ने जमकर तारीफें बटोरी थी. इसके बाद अब बिग बी से एक ऐसे गलती हो गई है, जिसके लिए उन्होंने तुरंत ही फैंस से स्टोरी पोस्ट कर माफी मांगी है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.
दूसरी फिल्म का पोस्ट किया शेयर
अमिताभ बच्चन ने पिछले दिनों एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वह दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनकी किसी पुरानी फिल्म की क्लिप थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘अग्निपथ से अब तक भाग रहे हैं.’ और यहीं उनसे गलती हो गई. जैसे ही उन्हें इस गलती का एहसास हुआ वैसे ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस से माफी मांगी.
दरअसल, अमिताभ बच्चन के शेयर किए गए वीडियो में जिस सीन को फिल्म अग्निपथ का बताया गया था, वह असल में अग्निपथ फिल्म का नहीं बल्कि उनकी फिल्म ‘अकेला’ का क्लिप था. जब बिग बी को इस बात की खबर हुई की तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा कि ‘माफी…जो तस्वीर मैंने दौड़ते हुए पोस्ट की थी और उसे अग्निपथ का बताया था, वह असल में फिल्म अकेला का था. शुभचिंतकों का धन्यावाद.’