KBC 13: अमिताभ बच्चन ने पूरी की जैकी श्रॉफ की विश, गिफ्ट की अपनी डिजाइनर ऑटोग्राफ्ड बो टाई, देखें PHOTOS
कौन बनेगा करोड़पति 13 पर हर शुक्रवार को कोई न कोई सेलेब्रेटी आता ही है. ऐसे में शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन जैकी श्रॉफ को एक खास गिफ्ट भी देंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 10:40 AM
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) हमेशा से ही दर्शकों का पंसदीदा शो रहा है. इस शो को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करते है. इस शो में बिग बी और कई सेलेब्रेटी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के दिलचस्प किस्से शेयर करते रहते हैं. यहां हर शुक्रवार को कोई न कोई सेलेब्रेटी आता ही है. ऐसे में शुक्रवार को बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे.
इस एपिसोड में एक्टर जैकी श्रॉफ बिग बी को अपनी एक ऐसी इच्छा बताएंगे, जिसो सुनकर सभी दर्शक हैरान रह जाएंगे. जैकी कहते है कि उनकी इच्छा थी कि वह बिग बी का ऑटोग्राफ लें, लेकिन कभी मौका नहीं मिल पाया. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ को अपनी स्पेशली डिजाइन बो टाई गिफ्ट कर दी.
अमिताभ बच्चन ने अपने बो टाई पर ऑटोग्राफ साइन कर उसे जैकी श्रॉफ को गिफ्ट कर दिया. जिसे पाकर जैकी काफी खुश दिखाई दिए और इनका शुक्रियादा किया. जैकी ने बिग बी की ओर से दी गई इस गिफ्ट को इंस्टाग्राम पर भी डाला है. फोटो के साथ जैकी ने एक स्पेशल नोट भी लिखा है.
उन्होंने कहा, ‘अमिताभ बच्चन सर, कुछ साल पहले मैं आपका ऑटोग्राफ लेना चाहता था. लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा हो नहीं पाया. केबीसी पर मुझे ये मौका मिला और इसको मांगने से खुद को रोक नहीं पाया. इतने ग्रेशियस और प्यार और अपनी खूबसूरत नेकटाई को मेरे लिए साइन करने के लिए बहुत शुक्रिया. मैं इसे हमेशा संजो कर रखूंगा.’
जैकी के इस पोस्ट ने सभी फैंस का दिल छू लिया और सभी इस पोस्ट को लाइक भी कर रहे हैं. जैकी के इस पोस्ट को अबतक 10 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं कई यूजर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं.