टीनएज प्रेग्नेंसी के खिलाफ अमिताभ बच्चन की पोती नव्या ने खोला मोर्चा, लोगों को इस तरह से कर रही हैं जागरूक
Navya Naveli Nanda viral post : महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में रूमर्ड बॉयफ्रेंड मिजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) को उनके जन्मदिन पर नव्या ने खास अंदाज में विश किया था. दोनों ही अक्सर रिलशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब नव्या टीनएज प्रेग्नेंसी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गई हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 11:45 AM
Navya Naveli Nanda viral post : महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में रूमर्ड बॉयफ्रेंड मिजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) को उनके जन्मदिन पर नव्या ने खास अंदाज में विश किया था. दोनों ही अक्सर रिलशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब नव्या टीनएज प्रेग्नेंसी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गई हैं.
नव्या नवेली नंदा कई मुद्दों पर फैंस को जागरुक करती रहती हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर टीनएज प्रेग्नेंसी में स्वास्थ्य पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव और इसमें होने वाली समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करने की पहल चलाने का ऐलान किया. इसे लेकर नव्या ने बताया कि वो बेहद उत्साहित है.
नव्या अपने पोस्ट में लिखती है, यह एक ऐसा मुद्दा है जो किशोरावस्था में गंभीर रूप से रेखांकित किया जाता है, लेकिन यह एक जमीनी स्तर की समस्या है जिससे आज भारत की कई युवा महिलाओं पीड़ित है. आगे वो लिखती है, ‘यह समय है जब हम युवा भारत को एक बेहतर भविष्य देने के लिए क्रियात्मक समाधानों के बारे में बात करें और उनका उसका पालन करें.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी का नाम नव्या संग जोड़ा जा रहा है. मिजान जाफरी और नव्या नवेली नंदा साथ में न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे थे. साल 2019 में दोनों को एक फिल्म डेट पर साथ में देखा गया था, जिसके बाद इनके रिलेशनशिप की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं.
नव्या नवेली ने पिछले दिनों अपना 23वां जन्मदिन मनाया था. कोरोना वायरस के कारण नव्या नवेली को जन्मदिन की बधाई उनके परिवार के लोग सोशल मीडिया के जरिए दे रहे थे. अपनी तस्वीरों और पोस्ट के कारण वह कई बार खबरों का हिस्सा बन चुकी हैं.