अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहुंचे बिहार के रवि शंकर, पांच साल किया ये काम, छपरा में भी हुई शो की शूटिंग

‍Bihar News: बिहार के छपरा के रहने वाले रवि शंकर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहुंचे. उन्होंने पांच साल से लोगों की सेवा की है. छपरा में भी कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग की गई है. यह छपरा के लोगों के लिए गर्व की बात है.

By Sakshi Shiva | November 10, 2023 3:40 PM
an image

‍Bihar News: बिहार के छपरा के रहने वाले रवि शंकर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहुंच गए है. उन्होंने पांच साल से लोगों की सेवा करने का बड़ा काम किया है. छपरा में भी कौन बनेगा करोड़पति शो की शूटिंग की गई. मुख्य अतिथि के तौर पर रवि शंकर कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे है. विशेष शो में इन्हें केबीसी की ओर से बुलाया गया था. रविशंकर उपाध्याय की ओर से बताया गया था कि उन्हें जब शो की ओर से फोन आया तो उन्होंने सोचा था कि यह कोई फर्जी कॉल है. लेकिन, यहां तक पहुंचना गर्व की बात है.


भूखों को मुफ्त में कराते हैं भोजन

रविशंकर उपाध्यया के बारे में बता दें कि वह भूखों को मुफ्त में भोजन कराते हैं. समाजसेवा में बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर इन्हें शो में जगह दी गई है. करीबन पांच सालों से यह समान के गरीब लोगों के लिए काम कर रहे हैं. केबीसी के इस एपिसोड की शूटिंग पहले ही की गई थी. लेकिन, नवंबर में इस शो को प्रसारित किया गया है. रवि उपाध्याय बताते है कि सदी के महानायक के साथ हॉट शीट शेयर करना काफी गर्व का पल था. सोशल मीडिया पर भी रविशंकर उपाध्याय का वीडियो सामने आया था. राज्य के बाहर भी कई लोग इनके कार्य के लिए इन्हें जानते हैं.

Also Read: बिहार: धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक, सुबह से ही गाड़ियों की डिलीवरी शुरू, दुकानों में लगी लोगों की कतार
विदेशों में भी होती है तारीफ

रवि शंकर उपाध्याय और उनके सहयोगियों ने अपने बुरे दौर में भी लोगों की सेवा के काम को जारी रखा है. ठंड के दिनों में भी यह अपनी परवाह किए बिना देर रात सड़कों पर घूमकर लोगों को भोजन कराते हैं. इसी कारण लोग उनको सोशल मीडिया पर भी जानते है. कई लोग उनके इस काम की सराहना करते हैं. देश से लेकर विदेशों में उनकी तारीफ होती है. गरीब और असहाय लोगों को भोजन कराने के लिए यह हमेशा तत्पर रहते है. यही कारण है कि कौन बनेगा करोड़पति में इन्हें बुलाया गया है.

Also Read: बिहार के इस जिले में अलग तरीके से मनाई जाती है दिवाली, आतिशबाजी पर प्रतिबंध, जानिए अनोखी परंपरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version