भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर बन रही फिल्म, KBC में अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया पोस्टर

अमिताभ बच्चन ने केबीसी टीवी कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर बन रही फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. बिग बी ने पोस्टर लॉन्च करते हुए अभिनेता सुची कुमार बधाइ दी और कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ऐसे महान क्रांतिकारी और योद्धा थें, जिनपर फिल्म बनाया जाना बहुत ही कठिन है.

By Jaya Bharti | December 12, 2023 4:09 PM
an image

रांची, नागेश्वर: भगवान बिरसा मुंडा की वीरता और संघर्ष पर बनाए जा रहे फिल्म के पोस्टर की लॉन्चिंग महानायक अमिताभ बच्चन ने केबीसी के कार्यक्रम के दौरान की. बिग बी ने फिल्म का पोस्टर लॉन्च करते हुए अभिनेता सुची कुमार बधाइ दी और कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ऐसे महान क्रांतिकारी और योद्धा थें, जिनपर फिल्म बनाया जाना बहुत ही कठिन है. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा पर फिल्म बनाए जाने पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की. मालूम हो कि धरती आबा पर फिल्म बनाने की पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. साल 2024 के मार्च महीने में भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की बात कही गई है.

सुची कुमार निभाएंगे भगवान बिरसा मुंडा का किरदार

इस फिल्म में अभिनेता सुची कुमार भगवान बिरसा मुंडा का किरदार निभाएंगे. वहीं फिल्म के निदेशक एन राघवन हैं. भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से प्रभावित होकर वह फिल्म बनाने के लिए काफी गंभीर हैं. अभिनेता ने कहा कि “इस फिल्म को लेकर मैं बीते पांच सालों से भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर अध्ययन कर रहा हूं.” अभिनेता ने बताया कि उन्होंने भगवान धरती आबा के गांव जाकर उनके परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और काफी बारीकी से पूरी जानकारी लेने की कोशिश की. साथ ही पुराने लोगों से मिलकर उनके रहन सहन, जीवन यापन पर जानकारी लेकर अन्य विषयों पर भी वे निरंतर अध्ययन कर रहे हैं. अभिनेता ने बताया कि लेखक मनीष कुमार पांडेय के द्वारा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा पर एक पुस्तक लिखी गयी है, जिसका प्रकाशन राज मंगल पब्लिकेशन के द्वारा किया गया है.

ऐसी फिल्म बनाने की है योजना

फिल्म के निदेशक एन राघवन चाहते हैं कि एक ऐसी फिल्म बने कि लोगों को लगे कि वे जीवित भगवान बिरसा मुंडा को देख रहे हैं, जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई जारी रखाी हुई है. यह फिल्म ऐसी होगी कि झारखंड ही नहीं, ना ही पूरे देश बल्कि विदेशों में भी लोग भगवान बिरसा मुंडा की वीरता से प्रेरणा लेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version