अमिताभ बच्चन ने आखिर क्यों की जया बच्चन संग शादी, KBC के मंच पर किया खुलासा

बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन इन-दिनों केबीसी 14 को होस्ट कर रहे है. शो में बिग बी कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती करते है. अब उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने आखिर जया बच्चन से ही शादी क्यों की है.

By Ashish Lata | November 16, 2022 9:43 AM
an image

कहते है न हर सफल इंसान के पीछे एक महिला का हाथ होता है. ऐसा ही कुछ अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ है. जबसे जया बच्चन उनकी लाइफ में आई है, तबसे उनकी किस्मत का ताला चमक गया और वह सदी के महानायक बन गए. आज बिग बी की एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों लाइन में लगे रहते है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती है. इन-दिनों बिग बी केबीसी 14 को होस्ट कर रहे है. शो में वह कंटेस्टेंट के साथ ढेर सारी मजाक मस्ती करते है. कभी-कभी तो बिग बी इतने ज्यादा खुल जाते है, कि कई सीक्रेट भी बता देते है. अब उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने जया बच्चन से ही शादी की.

अमिताभ बच्चन ने आखिर क्यों की जया बच्चन संग शादी

कौन बनेगा करोड़पति 14 के आज रात के एपिसोड में बिग बी कई दिलचस्प खुलासे करेंगे. हॉटसीट पर आज प्रियंका महर्षि बैठी नजर आएंगी. बिग बी ने प्रियंका के बालों की तारीफ की और उन्हें एक बार दिखाने को कहा. बालों की तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया, ”हमने भी जया जी से इसलिए ही शादी की थी, क्योंकि उनके बाल काफी लंबे और प्यारे थे”.


Also Read: KBC 14: गलती से गुजरात की ये कंटेंस्टेंट बैठ गईं अमिताभ बच्चन की सीट पर, बिग बी ने दिया ऐसा रिएक्शन
जया बच्चन ने बिग बी को लेकर कही थी ये बात

अमिताभ के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में याद करते हुए, जया ने कहा था, “मुझे उनसे ‘गुड्डी’ के सेट पर मिलवाया गया था. मैं उनसे काफी प्रभावित थी, क्योंकि वह हरिवंशराय बच्चन के बेटे थे. हालांकि, हमारे शहंशाह को एक मैगजीन कवर पर जया को देखकर प्यार हो गया और उन्हें विश्वास था कि वह वही हैं. उन्हें उनके व्यक्तित्व से प्यार हो गया था. दोनों के मन में एक दूसरे के लिए काफी प्यार था. बार-बार मिलना, एक साथ घूमने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद जंजीर फिल्म की सफलता के बाद दोनों एक साथ लंदन छुट्टियां मनाने जाना चाहते थे. हालांकि तब बिग बी के पिता ने ये साफ कर दिया कि विदेश जाना है तो पहले शादी करो, फिर चले जाना. पिता की ये बात अमिताभ बच्चन ने तुरंत मान ली और दोनों ने 1973 में एक दूसरे संग शादी कर लिया. धीरे-धीरे ये रिश्ता काफी मजबूत हो गया. आज भी ये दोनों कपल अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version