Dawood Ibrahim के साथ जब अमिताभ बच्चन ने मिलाया था हाथ! मिनटों में वायरल हो गई थी तसवीर, आप भी देखें

अमिताभ बच्‍चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कुछ साल पहले बिग बी की एक तसवीर वायरल हुई थी. दावा किया जा रहा है कि जो शख्स बिग बी के साथ खड़ा है, वो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है. आइये जानते हैं फोटो वाला शख्स कौन हैं.

By Ashish Lata | December 19, 2023 4:43 PM
an image

सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह की अफवाहे फैलती रहती हैं. जिनपर कुछ लोग यकीन कर लेते हैं, तो कुछ इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाते हैं. कई बार तो हम जो अपनी आंखों से देखते है, वो भी सच नहीं होती, क्योंकि एडिटेड तसवीर अब आम हो चुकी है. हालांकि सोशल मीडिया के जमाने में हम हर तसवीर को शेयर करते हैं, बिना उसकी प्रमाणिकता जानें. कुछ साल पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. जहां बिग बी की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसमें वह एक शख्स से हाथ मिलाते नजर आ रहे थे. दावा किया जा रहा था कि तस्वीर में दिग्गज अभिनेता के साथ दिख रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम है. आइये जानते हैं वायरल तसवीर के पीछे की सच्चाई क्या है.

क्या दाऊद के साथ अमिताभ बच्चन ने मिलाया था हाथ

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में अमिताभ बच्चन को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वह मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ हाथ मिला रहे हैं. तसवीर के सामने आने के बाद फैंस उनकी आलोचना करने लगे और अजीबो-गरीब कमेंट किया. बाद में बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने कहा, “भाई, यह फोटो मेरे पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की है.” अभिषेक ने जिस शख्स को जवाब दिया, बाद में उन्होंने अपना सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिया. बताया जा रहा है कि यह फोटो 2010 की है.

डॉन दाऊद इब्राहिम अस्पताल में है भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कथित तौर पर पाकिस्तान के कराची में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अटकलें हैं कि जहर के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. कई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दाऊद इब्राहिम को अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. 1993 मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कथित तौर पर दशकों से पाकिस्तान में है. भारतीय अधिकारी अक्सर कहते रहे हैं कि उनका मानना ​​है कि इब्राहिम कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है, लेकिन पाकिस्तान अक्सर अपने देश में उनकी मौजूदगी से इनकार करता रहा है.

अमिताभ बच्चन के प्रोजेक्ट्स

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ को हाल ही में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म गणपथ में देखा गया था. वह अगली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे. नाग अश्विन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा, उनकी झोली में कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 भी है. वह फिलहाल क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version