Amitabh Bachchan ने मां तेजी बच्चन की जयंती पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा ‘सबसे सुंदर…’
Amitabh Bachchan की मां तेजी बच्चन की आज 110वीं जयंती है. इस मौके पर एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मां को सबसे सुंदर लिखा.
By Sheetal Choubey | August 12, 2024 2:47 PM
Amitabh Bachchan इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में शुमार हैं. वह हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और सोशल एक्टिविस्ट तेजी बच्चन के बेटे हैं. आज एक्टर की मां तेजी बच्चन की 110वीं जयंती है. तेजी बच्चन का जन्म 12 अगस्त, 1914 को हुआ था. वहीं, 21 दिसंबर 2007 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी. इस मौके पर एक्टर ने आज अपनी मां की याद में टंबलर पर एक इमोशनल ब्लॉग पोस्ट किया है.
अमिताभ बच्चन का इमोशनल ब्लॉग
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अपनी मां को सबसे सुंदर लिखा. उन्होंने लिखा कि “कल का दिन सभी समय की सबसे खूबसूरत मां को याद करने का दिन है. 12 अगस्त… उनकी ताकत, उनकी वार्मथ, उनके शिष्टाचार और सौंदर्य की भावना… लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी के लिए उज्ज्वल और सुंदर सभी चीजों के प्रति उनका विश्वास और प्यार… इससे अधिक कुछ कहने की जरूरत नहीं है…” तेजी बच्चन एक सोशल एक्टिविस्ट होने के साथ ही आजादी से पहले लाहौर में साइकोलॉजी पढ़ाती थीं.
अमिताभ बच्चन के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वह नाग अश्विन की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी.’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन समेत कई एक्टर्स अहम भूमिका निभाते नजर आए थे. इसके अलावा इन दिनों वह अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के अपकमिंग सीजन की शूटिंग में बिजी हैं.