Anant Ambani Pre Wedding: नीता अंबानी और बेटी ईशा ने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर किया परफॉर्मेंस, देखें वीडियो
anant ambani and radhika merchant pre wedding: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले आयोजित भव्य समारोह में नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा ने 'घर मोरे परदेसिया' गाने पर परफॉर्मेंस दी. मालूम हो गुजरात के जामनगर में इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग समारोह जारी है. जिसमें देश-दुनिया के कई दिग्गज लोग पहुंचे हैं.
By ArbindKumar Mishra | March 18, 2024 3:42 PM
Anant Ambani Pre Wedding: मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात के जामनगर में सितारों का जमावड़ा लगा है. समारोह के तीसरे दिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत और सेनेगल-अमेरिकी गायक एकॉन गुजरात पहुंचे. तीन दिवसीय विवाह पूर्व समारोह एक मार्च को शुरू हुआ था जिसमें शामिल होने के लिए मनोरंजन, उद्योग, राजनीति और खेल के क्षेत्रों की दिग्गज गुजरात के इस तटीय शहर पहुंची. समारोह के अंतिम दिन अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन संजय दत्त के साथ जामनगर पहुंचे.
#WATCH | Nita Ambani and daughter Isha perform to 'Ghar More Pardesia' at the Sangeet ceremony of Anant Ambani and Radhika Merchant, extending a warm, traditional welcome to guests from near and far to the pre-wedding celebrations in Jamnagar, Gujarat. pic.twitter.com/61US6QdvP7
Anant Ambani Pre Wedding:फिल्म स्टार के साथ-साथ कई क्रिकेटर भी समारोह में हुए शामिल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी जैसी हस्तियों के साथ-साथ बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, गौतम अदाणी, एन चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और अजय जैसे कारोबारी दिग्गज भी समारोह में शामिल हुए.
Anant Ambani Pre Wedding: ‘नाटु-नाटु’ पर थिरके तीनों खान, शाहरुख ने कहा-‘जय श्रीराम’
भव्य समारोह में दूसरे दिन अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जमकर थिरके और अपनी-अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान शाहरुख ने मंच पर ‘जय श्रीराम’ का नारा भी लगाया. तीनों खान इस मौके पर फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर विजेता तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ की धुन पर थिरके. मंच पर तीनों के बीच आपसी लगाव भी दिखा. इसके बाद आमिर ने अपने मशहूर गीत ‘मस्ती की पाठशाला’ (रंग दे बसंती) और शाहरुख खान ने ‘छैंया छैंया’ (दिल से) पर डांस किया और तीनों अभिनेता इनमें शामिल रहे.