Anant-Radhika Wedding: मुंबई में ग्रैंड वेलकम के बाद रिक्शा की सवारी करती दिखी किम कार्दशियन, VIDEO
Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में विदेशी मेहमानों का आगमन हो चुका है. दरअसल, गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कार्दशियन और ख्लोए कार्दशियन स्पॉट हुए थे, जिसके बाद वह होटल पहुंचे और उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. इसके बाद ख्लोए कार्दशियन ने एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बहन किम कार्दशियन केबसाठ ऑटो रिक्शा की सवारी के मजे लेते नजर आ रही हैं.
By Sheetal Choubey | July 12, 2024 5:29 PM
Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज होने वाली है. इस शादी में भारत के बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ विदेशी हस्तियों ने भी शिरकत ली है. शादी में चार चांद लगाने के लिए हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन भी कल रात मुंबई (भारत) आ गए हैं. इसके बाद दोनों ताज होटल पहुंचे, जहां देसी अंदाज में पारंपरिक तरीके से दोनों का शॉल और तिलक के साथ स्वागत किया गया.
किम कार्दशियन ने की रिक्शा की सवारी
किम कार्दशियन पहली बार भारत आई हैं. वह दुनिया की दिग्गज हस्तियों में से एक हैं. उनके साथ उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन भी आई हैं. ख्लोए कार्दशियन भी एक रियलिटी शो स्टार और एंटरप्रेन्योर हैं. भारत में ग्रैंड वेलकम के बाद दोनों अब रिक्शा के मजे लेते नजर आ रहे हैं. उनकी यह वीडियो ख्लोए कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट Khloekardashian पर शेयर की है. जिसे देखकर मालूम पड़ता है कि विदेशी मेहमानों को हमारा भारत पसंद आ रहा है. इस वीडियो में किम एक व्हाइट रंग के चिक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं, ख्लोए कार्दशियन एक ब्राउन रंग के आउटफिट में गॉगल्स लगाए दिख रही हैं. दोनों का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
किम कार्दशियन और ख्लोए कार्दशियन के बाद कॉम डाउन सॉन्ग के सिंगर रीमा भी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. वह ब्लैक रंग के आउटफिट के स्पॉट हुए हैं. दरअसल, वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में सिर्फ एक सॉन्ग परफॉर्म करने वाले हैं. इसके लिए वह 25 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. इनके अलावा मुंबई एयरपोर्ट पर पॉपुलर बॉक्सर और एक्टर जॉन सेना भी ब्लू टी शर्ट और ब्राउन शॉर्ट्स में स्पॉट किए गए हैं.