Anant Ambani-Radhika Merchant : शिव शक्ति पूजा में जान्हवी कपूर और शिखर पाहरिया की जोड़ी ने बटोरी सुर्खियां

जाह्नवी कपूर और उनके दोस्त शिखर पहाड़िया ने अंबानी परिवार के शिव शक्ति पूजा में शिरकत की. जाह्नवी ने रंग-बिरंगा लहंगा पहना और शिखर क्रीम कपड़ों में दिखे.

By Sahil Sharma | July 11, 2024 4:30 PM
an image

ट्रेडिशनल अटायर में दिखे जान्हवी और शिखर

Anant Ambani-Radhika Merchant:जान्हवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पाहरिया ने अंबानी परिवार में बीती रात हुई शिव शक्ति पूजा में शिरकत की. इस इवेंट पर मिस्टर एंड मिसीज माही स्टार जान्हवी ने रंगीन लहंगा पहना था और ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ अपने बालों को बांधा था जिस में वे बेहद सुंदर दिख रही थी, वही शिखर ने क्रीम कुर्ता और पायजामा पहना था. दोनों एक साथ कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन मीडिया के सामने पोज नहीं दिया.

जान्हवी की प्यारा मुस्कान

अंबानी के घर एंटिला में एंटर करने के बाद, शिखर ने जान्हवी को पापराजी के सामने पोज देने का इशारा किया और खुद अंदर चले गए. जान्हवी उनके इस इशारे पर मुस्कुराई और पोज देने के बाद अंदर गईं. लोगो को दोनों लव बर्डस का ये जेस्चर बहुत पसंद आ रहा है. जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने अपने क्यूट कमेंटस से अपना प्यार दिखाया.

Also read:अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई में जान्हवी और शिखर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने लूटी महफिल!

Also read:शिखर बने जान्हवी के ‘लहंगा डॉक्टर’, संगीत में किया ऐसा जुगाड़ कि सबने कहा ‘वाह’!

 अन्य हस्तियां भी आईं नजर

इस पूजा में अतली, संजय दत्त, रणवीर सिंह और अनन्या पांडे भी शामिल हुए. संजय दत्त ने सुनहरे रंग का कुर्ता पायजामा पहना था. रणवीर ने एम्ब्रॉयडर्ड आइवरी कुर्ता सेट पहना था. शनाया कपूर पीच-टिंटेड शरारा सेट में दिखीं और अनन्या ने पर्पल लहंगा सेट पहना था. सभी कलाकारों ने मीडिया के सामने आकर पोज किए और अपने फैन्स के लिये अपने आउटफिट्स दिखाए.

अंबानी परिवार के इवेंटस

पूजा के साथ ही अंबानी के घर में मेहंदी सेरेमनी भी हुई. अंबानी परिवार ने एंटिला में हल्दी सेरेमनी भी आयोजित की. जहां पर बॉलीवुड की यंग ब्रिगेड खूब मस्ती करती नजर आयी जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई , 5 जुलाई को अंबानी परिवार ने एक संगीत सेरेमनी आयोजित की थी जिसमें पॉप स्टार जस्टिन बीबर भी शामिल हुए थे. इससे पहले, अनंत और राधिका ने ग्रह शांति पूजा में भी हिस्सा लिया था.

शादी की तैयारी

शादी समारोह की शुरुआत 12 जुलाई से शुभ विवाह के साथ होगी. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का आयोजन होगा और अंतिम कार्यक्रम मंगल उत्सव (वेडिंग रिसेप्शन) 14 जुलाई को होगा.

जाह्नवी कपूर इस फिल्म में आएंगी नजर

जाह्नवी को आखिरी बार स्पोटर्स ड्रामा मिस्टर एंड मिसेज माही में देखा गया था, जिसमें राजकुमार राव भी थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अछे रिव्यूज मिले थे. वह अगली फिल्म उलझ में नजर आएंगी, जो 2 अगस्त को रिलीज होगी और यह एक राजनीतिक थ्रिलर है.जिसका टीजर यूट्यूब पर आलरेडी लोगो को पसंद आ रहा है.

Also read:जाह्नवी कपूर ने पेरिस इवेंट में इंटरनेशनल रनवे पर किया डेब्यू, ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर मचा रही धूम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version