CTRL: अनन्या पांडे की साइबर-थ्रिलर फिल्म, इस दिन होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज
Ananya Panday की अपकमिंग फिल्म कंट्रोल एक साइबर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ विहान समत नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है.
By Sheetal Choubey | August 5, 2024 1:55 PM
Ananya Panday की अपकमिंग साइबर-थ्रिलर फिल्म ‘CTRL’ का इंतजार कर रहे फैंस के इंतजार पर अब ब्रेक लगाने जा रहा है. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने इसके रिलीज डेट की सोमवार को घोषणा की है. यह फिल्म 4 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर तकनीक से जुड़े कई तरह के सवाल पैदा करने के लिए आ रही है. अनन्या स्टारर इस फिल्म का निर्देशन विक्रकदित्य मोटवानी ने किया है. वहीं, फिल्म का प्रॉडक्शन सैफरन और आंदोलन फिल्म्स ने किया है. इस फिल्म में अनन्या के साथ विहान समत नजर आएंगे.
कंट्रोल की कहानी क्या है?
अनन्या पांडे इस अपकमिंग फिल्म से एक वीडियो नेटलफिक्स ने शेयर किया है. इसमें लिखा है कि, ‘फिर से सोचे. CTRL 4 अक्टूबर को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.’ आगे लिखा है कि, “CTRL में अनन्या पांडे नेला अवस्थी और विहान समत ने जो मस्कारेन्हास की भूमिका निभाई है, जो एक रोमांटिक जोड़ी है जो साथ मिलकर कंटेंट बनाते हैं और उनके इंटरनेट दर्शक उन्हें पसंद करते हैं. लेकिन जब वे अलग हो जाते हैं तो क्या होता है? ऐसी दुनिया में जहां डेटा ही शक्ति है, कितना साझा करना बहुत ज्यादा है? आप अपने जीवन का कितना हिस्सा साझा करने को तैयार हैं, और क्या आप इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे नियंत्रण खो देते हैं?”
अनन्या पांडे हाल ही में फिल्म ‘खो गए हम कहां और ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आई थीं. इसके अलावा वह आखरी बार विक्की कौशल और त्रिपती डिमरी स्टारर बैड न्यूज में भी कैमियो कर चुकी है. अब उनकी अपकमिंग फिल्म CTRL आ रही है. इसके बाद वह अक्षय कुमार और आर. माधवन स्टारर फिल्म शंकरा में भी नजर आएंगी. जिसकी कहानी साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में इन्वॉल्व माइकल ओ’डायर को एक्सपोज करने वाले एक वकील की लड़ाई को दर्शाती है.