Andaz Apna Apna Sequel: आमिर-सलमान की फिल्म अंदाज अपना अपना को बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के बाद से ही दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. अब खबर है कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म के सीक्वल पर बड़ा अपडेट दिया है.
अदा अपनी अपनी की तैयारी शुरू
राजकुमार संतोषी ने हाल ही में दूरदर्शन के एक इंटरव्यू में बताया कि वह अदा अपनी अपनी नाम की एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, यह फिल्म अंदाज अपना अपना की तरह एक कॉमेडी होगी लेकिन इसमें कुछ नया और एक्सपेरिमेंटल होगा. हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि यह फिल्म अंदाज अपना अपना का सीक्वल होगी या नहीं. राजकुमार ने कहा, अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी. देखते हैं क्या होता है.
फिल्म की थीम और कहानी
अदा अपनी अपनी की थीम कॉमेडी पर आधारित होगी, और राजकुमार संतोषी का कहना है कि यह दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी. उन्होंने बताया कि यह फिल्म उन प्रयोगों में से एक है, जिसके रिजल्ट का अंदाजा पहले से नहीं लगाया जा सकता.उन्होंने कहा, मैं यह जरूर कह सकता हूं कि यह फिल्म मजेदार और एंटरटेनिंग होगी.
अंदाज अपना अपना की पुरानी यादें
अंदाज अपना अपना जब 1994 में रिलीज हुई थी, तो यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन धीरे-धीरे यह फिल्म कल्ट क्लासिक बन गई. फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, और रवीना टंडन की शानदार परफॉर्मेंस ने इसे खास बनाया.
ओरिजिनल कास्ट की वापसी होगी या नहीं?
राजकुमार संतोषी ने यह नहीं बताया कि आमिर खान और सलमान खान जैसी ओरिजिनल कास्ट इस नई फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं.उन्होंने कहा, अभी इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है. फिल्म अभी शुरुआती स्टेज पर है.
फिल्मी फैंस के लिए क्या खास है?
अगर आप अंदाज अपना अपना के फैन हैं, तो यह खबर आपको उत्साहित कर देगी. भले ही फिल्म का नाम और थीम तय हो चुकी हो, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि नई फिल्म पुरानी यादों को किस तरह से जोड़ती है.
Also read: I Want To Talk Box Office: अभिषेक बच्चन की फिल्म रही बुरी तरह फ्लॉप, जानें कितनी हुई कमाई
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में