Bhool Bhulaiyaa 3 Singham Again: कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन इस साल दिवाली पर रिलीज के लिए तैयार हैं. दोनों बिग बजट फिल्मों के क्लैश देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.अब हॉरर-कॉमेडी फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्या वो बॉक्स ऑफिस टकराव को लेकर नर्वस हैं.
भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की क्लैश पर क्या बोले अनीज बज्मी
अनीस बज्मी से पूछा गया कि क्या उन्होंने क्लैश को लेकर अजय देवगन संग बात की. डायरेक्टर ने मिड डे संग बात करते हुए, ”मुझे उनसे बात क्यों करनी चाहिए? यह निर्माताओं के बीच एक व्यावसायिक निर्णय है, और मैं सिर्फ निर्देशक हूं. सिंघम अगेन की टीम दिवाली रिलीज पर जोर दे रही है. लड़ाई कभी अच्छा विचार नहीं है.”
भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट को लेकर क्या बोले अनीस बज्मी
उन्होंने कहा, ”मुझे पता है कि हमने भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट की घोषणा एक साल पहले ही कर दी थी, लेकिन हम क्या कर सकते हैं? मैंने हमेशा कहा है कि एक अच्छी फिल्म को काम करने के लिए डेट की जरुरत नहीं होती. मैं बॉक्स-ऑफिस नंबरों और रिलीज की तारीखों में शामिल होने वाला आखिरी व्यक्ति हूं. ये उत्पादकों और वितरकों की निर्णय हैं.”
कब रिलीज होगी भूल-भूलैया 3
अनीज बज्मी ने कंफर्म किया कि भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. उन्होंने कहा, ”मैंने अपने जीवन में कोई प्लान नहीं बनाया है. मुझे नहीं लगता कि जन्मदिन कोई स्पेशल डे है, लेकिन यह जन्मदिन खास होगा क्योंकि मेरी फिल्म खुशी और हंसी का संदेश लेकर दुनिया के सामने आएगी. इन-दिनों सबको कॉमेडी जॉनर पसंद है और मुझे आशा है कि हमने इसे पूरा किया है. सर, यह पहली फिल्म से भी बड़ी फिल्म है, जिसमें म्यूजिक, गाने, डांस, हंसी और खुशी हर जगह है.”
भूल भुलैया 3 में कौन से स्टारकास्ट आएंगे नजर
भूल भुलैया 3 में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन नजर आएंगी. हाल ही में रूह बाबा बने कार्तिक आर्यन और काली साड़ी में विद्या की एक फोटो वायरल हुई थी. निर्माताओं ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें कार्तिक आर्यन जुनूनी नजर आ रहे थे. अनीस के दो करीबी सहयोगी सिंघम अगेन में स्पेशल भूमिका निभा रहे हैं, अजय देवगन और अक्षय कुमार. बज्मी ने अजय के साथ ‘हलचल’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दीवानगी’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में