Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारा रिश्ता इतना ज्यादा…

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल माने जाते हैं. हालांकि बिग बॉस 17 के घर में दोनों को अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था. अब अंकिता ने विक्की संग तलाक की खबरों पर बात की है.

By Ashish Lata | February 8, 2024 11:16 AM
an image

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस बिग बॉस के घर से बाहर निकली है. रियालिटी शो में उनकी लाइफ थोड़ी टफ रही, क्योंकि उनकी और विक्की जैन के काफी झगड़े हुए.

बिग बॉस के घर के अंदर कपल ने एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाएं. कई बार झगड़ों में अंकिता लोखंडे को तलाक की बात भी करते हुए देखा गया था. अब एक्ट्रेस ने पीटीआई संग इंटरव्यू में कहा, उन्हें और अधिक समझदार होना चाहिए था. अंकिता ने कहा कि उन्हें लगता है कि शो में उनके साथ जो कुछ हुआ उसके बाद उनके पति विक्की जैन के साथ उनका रिश्ता और मजबूत हो गया है.

अंकिता ने कहा, “सालों तक दोस्त रहने के बाद हमने शादी कर ली. हम सिर्फ मजाक में बातें कहते हैं, और इसे गंभीरता से लिया गया. मैं समझदार नहीं हूं, और मुझे और अधिक समझदार होने की जरूरत है. जब मैं बोलती हूं तो इस बात से अवगत होना चाहिए कि मैं क्या बोलती हूं. मैं कैमरे के सामने हूं, मैं अभी भी सीख रही हूं. अगर हमारा रिश्ता इतना मजबूत नहीं होता तो शायद हम लड़ते भी नहीं.”

उन्होंने यह भी कहा, “फर्क सिर्फ इतना है कि हमारे झगड़े टीवी पर आ गए, जो आमतौर पर रियल लाइफ में बाहर नहीं आते हैं, लेकिन इन सबके कारण, हमारा रिश्ता मजबूत हो गया है. मैं समझ सकती हूं कि मैं कहां गलत हो रही थी और वह समझ सकता है कि वह कहां गलत हो रहा है. हम पहले से ज्यादा मजबूत हैं.”

शो में अपने पति-बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ एंट्री करने वाली अंकिता ने अपने झगड़ों और बहसों के कारण सुर्खियां बटोरीं. अपने जर्नी के दौरान, इस जोड़े को अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था.

अरुण महशेट्टी के टॉप 5 से बाहर होने के बाद अंकिता आउट हो गई. वह शो में तीसरी रनर-अप रहीं. सलमान खान की ओर से होस्ट किया गया, बिग बॉस के नवीनतम सीजन का प्रीमियर कलर्स चैनल पर 15 अक्टूबर, 2023 को हुआ और 28 जनवरी, 2024 को समाप्त हुआ. स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी को शो का विजेता बना.

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अंकिता के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. जिसमें वह सबसे पहले तो बॉलीवुड फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में नजर आएंगी. ये मूवी वीडी सावरकर की बायोपिक है. इसमें रणदीप हुडा हैं, जिन्होंने इसका निर्देशन भी किया है. यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

टीवी शो के अलावा अंकिता ने मणिकर्णिका और बागी 3 जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. अंकिता अपने शो पवित्र रिश्ता से मशहूर हुईं.

2019 में अंकिता ने विक्की के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की थी. उन्होंने 14 दिसंबर 2021 को मुंबई में शादी की. कपल अक्सर अपनी रोमांटिक फोटोज और वीडियोज से सोशल मीडिया पर धमाल मचाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version