Ankita Lokhande ने अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब बेबी को आना होगा वो आकर…

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि जब बेबी को आना होगा, वो जरूर आएगा. बता दें कि अंकिता और विक्की जैन ने स्मार्ट जोड़ी में हिस्सा लिया. अब, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी सलमान खान के बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने के लिए तैयार है.

By Ashish Lata | September 8, 2023 4:51 PM
an image

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी बेहद खूबसूरत है. दोनों ने 14 दिसंबर, 2021 को शादी कर ली.

कपल की शादी काफी ग्रैंड थी और दोनों के डी डे पर कई सेलेब्स पहुंचे थे. अंकिता इंस्टाग्राम पर अपनी और विक्की की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

हालांकि, जब से अंकिता की शादी हुई है, लोग उनकी प्रेग्नेंसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि क्या अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं या नहीं.

बता दें कि अंकिता के गर्भवती होने को लेकर जब-तब एक कहानी सामने आती रहती है. कभी-कभी उनकी बेबी बंप फोटोज भी वायरल होते हैं. अब अंकिता ने इसपर रिएक्ट किया है.

ईटाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अकेली नहीं हैं, जो इससे गुजर रही हैं. अभिनेत्री का कहना है कि जब कोई अकेला होता है, तो लोग शादी के बारे में पूछते रहते हैं और जब शादी हो जाती है तो वे सिर्फ बच्चे के बारे में जानना चाहते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि आजकल तलाक भी एक बड़ी खबर है। अंकिता की कई मॉर्फ्ड बेबी बंप तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस ने भी उनके बारे में बात की.

उन्होंने कहा कि इन सब बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने अपने बारे में कई मीम्स देखे हैं और यहां तक​कि बेबी बंप की मॉर्फ्ड तस्वीरें भी देखी हैं, लेकिन वह इस पर कोई ध्यान नहीं देतीं.

उन्होंने साझा किया कि ये सभी तस्वीरें उन्हें हंसाती हैं और उन्हें लगता है कि लोगों के पास वास्तव में कोई काम नहीं है और हर कोई ऐसी चीजें करके सिर्फ टाइमपास कर रहा है.

अंकिता ने आगे कहा कि उन्होंने कोई बेबी प्लान नहीं किया है और सब कुछ समय पर होता है. वह बताती है कि भगवान ने सब कुछ योजना बनाई है और बच्चा जब आना होगा तब आएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version