Ankita Lokhande के मेकअप को देखकर यूजर्स का सिर चकराया, कमेंट में बोले- जादू वापस आ गया धरती पर
राहुल महाजन की पत्नी नतालिया के जन्मदिन पार्टी में अंकिता लोखंडे भी शामिल हुई. इस दौरान अंकिता ब्लैक आउटफिट में नजर आई. यूं तो उनका ड्रेस थीम के अनुसार ही था, लेकिन लोगों का ध्यान उनके मेकअप पर गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2022 9:17 AM
Ankita Lokhande trolled: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ इन दिनों रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही है. इस शो में राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने अपनी पत्नी नतालिया (Natalya Ilina) के साथ भाग लिया था. हालांकि कपल बाहर हो गए है. इस बीच राहुल ने नतालिया का बर्थडे मनाया और इसमें अंकिता, विक्की के साथ पहुंची. लेकिन वो अपने मेकअप को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई.
अंकिता लोखंडे का मेकअप
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन के साथ दिख रही है. राहुल महाजन की पत्नी नतालिया के जन्मदिन पार्टी में कपल भी शामिल हुए. इस दौरान अंकिता ब्लैक आउटफिट में नजर आई. यूं तो उनका ड्रेस थीम के अनुसार ही था, लेकिन लोगों का ध्यान उनके मेकअप पर गया. मीडिया यूजर्स को उनका मेकअप जरा भी पसन्द नहीं आया.
‘क्या खतरनाक लग रही…’
अंकिता लोखंडे के मेकअप को देखकर यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, जादू वापस आ गया धरती पर. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्या खतरनाक लग रही है. एक यूजर ने लिखा, ये मेकअप किया है या मजाक. एक और यूजर ने लिखा, वैम्पायर पार्टी रही होगी.
राहुल महाजन के पार्टी की एक अन्य वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है. वीडियो में राहुल, नतालिया को केक खिलाते दिख रहे है. ब्लैक आउटफिट में दोनों पति- पत्नी काफी अच्छे लग रहे है. अंकिता भी बर्थडे गर्ल को केक खिलाती नजर रही है. इस वीडियो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह के साथ दिख रही है.
अंकिता ने पिछले साल विक्की संग लिए थे सात फेरे
गौरतलब है कि पिछले साल अंकिता लोखंडे ने मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग सात फेरे लिए थे. कपल एक-दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे. बता दें कि अंकिता ने अपने अभिनय की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ पवित्र रिश्ता से की थी. 2016 में ब्रेकअप से पहले दोनों ने छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.