मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे! प्रेग्नेंसी की खबरों पर एक्ट्रेस बोली- खुद बच्चे के लिए मुझे…

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों हाल ही में बिग बॉस 17 के घर में स्पॉट किए गए थे. जहां पहले वीक में ही ये खबर आई कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं. अब अभिनेत्री ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | February 15, 2024 11:05 PM
an image

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने ‘बिग बॉस 17’ के घर में कई उतार-चढ़ाव देखें. कपल के बीच काफी लड़ाईयां हुई, जिसमें दोनों ने एक दूसरे पर आपा खो दिया और काफी कुछ नेशनल टेलीविजन पर बोला. हालांकि घर से बाहर आते ही दोनों को अपनी गलती का एहसास हुआ और अब स्टार्स एक परफेक्टर कपल की तरह साथ में रहते हैं.

अब अंकिता और विक्की ने अपने माता-पिता बनने की खबरों पर बात की है. एचटी से बात करते हुए, विक्की जैन ने कहा, “हां, हमने इस पर विचार किया है.” अंकिता लोखंडे ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “अभी तो हम खुद बच्चे हैं.”

रियलिटी शो के दौरान अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए, अंकिता ने कहा, “जो भी झगड़े हुए, उसमें भी प्यार था. हम प्यार के लिए लड़ रहे थे. वह प्यार कभी खत्म नहीं हुआ. यह है ठीक है अगर लोग इसे नहीं देखते हैं, तो हम देखते हैं, यह हमारा बंधन है. हम जानते हैं कि हम कितने जुड़े हुए हैं.”

अभिनेत्री ने आगे कहा, ”हमारा प्यार और रिश्ता है और रहेगा, लेकिन शब्द कितने मायने रखते हैं, यह मुझे अब समझ आ गया है कि इन्हें समझदारी से इस्तेमाल करने की जरूरत है.”

इस पर विक्की ने कहा, “जिनकी लाइफ खुली किताब की तरह होती है, उनका जीवन इसी तरह का होता है. हमारे रिश्ते पर कई सवाल खड़े किए थे. हमें बुरा और दुख महसूस होता है.”

विक्की ने आगे कहा, ”हम एक साथ अपना अद्भुत जीवन जी रहे हैं, और लोग भी इसका हिस्सा होंगे. कोई नहीं चाहता दो लोग अलग हो जाएं. हम हर रोज अपने रिश्ते पर काम करते हैं और आगे भी साथ रहकर जरूर करेंगे.”

अंकिता लोखंडे की बिग बॉस जर्नी आसान नहीं रहीं. एक्ट्रेस ने कई उतार-चढ़ाव देखे थे. कई बार उन्हें प्यार के लिए अपने पति विक्की जैन संग लड़ाई करते देखा गया.

वहीं बाहर भी विक्की जैन की सास ने उनपर कई तरह के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि विक्की और उनकी शादी के लिए परिवार वाले तैयार नहीं थे. एक्ट्रेस को रखना आसान नहीं होता है.

बता दें, अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 में फाइनलिस्ट में से एक बनकर उभरीं, जबकि विक्की जैन को फिनाले से ठीक पहले बेघर होना पड़ा. मुनव्वर फारुकी सीजन का खिताब जीत गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version