Ankush Raja देंगे महिलाओं को हक, शालिनी यादव बदलेगी जमाना!

अंकुश-राजा भोजपुरी जगत को एक से बढ़कर एक गाने दे रहे हैं. दोनों भाई काफी पॉपुलर है. सोशल मीडिया पर भी इनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है.

By Pallavi Pandey | June 22, 2024 12:20 PM
an image

भोजपुरी गायक Ankush Raja का एक और जबरदस्त गाना आया है. ये गाना रिलीज होते ही लोगो के दिलो पर छा गया है. म्यूजिक वीडियो में अंकुश राजा के साथ भोजपुरी क्वीन शालिनी यादव नजर आ रही हैं.

इस म्यूजिक वीडियो में देखा जा रहा है कि अंकुश राजा बहुत अलग अंदाज में आज कल महिलाओं के हक को बता रहे हैं.शालिनी ने फिर से अपने कातिलाने अंदाज़ में सबको अपनी तरफ खींच लिया है. शालिनी की कोई भी वीडियो आई, वो हमेशा काफी अच्छा परफॉर्मेंस देती है.इस गाने का एक हुक स्टेप भी काफी पॉपुलर हो गया है. रीलों में सब इसे इस्तेमाल करते हुए नज़र आ रहे हैं.

स्पेशल इफेक्ट्स से बनी है ये वीडियो

कृति कक्कड़ ने अंकुश राजा के साथ इस गाने को गाया है. विक्की वोक्स ने इस गाने में म्यूजिक में एक स्पेशल इफेक्ट्स डाले हैं.इस म्यूजिक वीडियो को बिभांशु तिवारी ने डायरेक्ट किया है.गाना में यहीं बोला गया है कि आज-कल कैसे महिलाओं का हक बदल गया है. वो पुरुष के तुलना में ज़ायदा शक्तिशाली हो गई है. पहले सिर्फ पुरुष की ही सुनी जाती थी, लेकिन आज के जमाने में महिलाओं को भी उनका पूरा हिसाब मिलता है.

शालिनी का लुक कातिलाना

गाने में अंकुश राजा और शालिनी यादव का लुक भी काफी अच्छा है. वीडियो में शालिनी ने कहीं लाल ड्रेस पहनी है तो कहीं वो 2 प्लीट्स के साथ साड़ी में नज़र आ रही है.

फैंस का रिएक्शन

प्रशंसकों को भी ये गाना काफी पसंद आया है. एक ने बोला कि ‘अंकुश राजा भोजपुरी के एक अच्छे लेवल के सिंगर हैं’. एक फैन ने बोला ‘अगर ऐसा गाना भोजपुरी में बनने लगे तो बॉलीवुड और पंजाबी से आगे निकल जाएगा भोजपुरी सिनेमा’.

also read- इस स्पेशल इंसान की जिद ने Aamrapali Dubey की बदल दी किस्मत, एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी आम्रपाली

also read- ये 5 भोजपुरी हसीनाएं तलाक के बाद जी रही बिंदास जिंदगी, 4 एक्ट्रेस ने तो दूसरी शादी भी नहीं की

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version