Arnab Goswami के सपोर्ट में उतरे Anupam Kher, बोले- देश के करोड़ों लोग आपका कवच है
Arnab Goswami के सपोर्ट में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर उतर गये हैं. उन्होंने अर्णब के पक्ष में एक ट्वीट किया है.
By Divya Keshri | April 23, 2020 10:54 AM
टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी (Anupam Kher) ने बताया कि रास्ते में दो अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर हमला किया, जिसमें वो और उनकी पत्नी सवार थे. उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस पार्टी पर हमले का आरोप लगाया है. इस पर अनुपम खेर, अशोक पंडित से लेकर निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अभिनेता अनुपम खेर ने अर्णब गोस्वामी के लिए सपोर्ट दिखाया है और कहा कि देश बदल रहा है. इस घटना पर जल्द ही कार्रवाई होनी चाहिए. ये सब चलने वाला नहीं. अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच है. आपका कोई बाल बाँका नहीं कर सकता. जय हो!!
I totally condemn the attack on #ArnabGoswami and his wife #Samya. It is an act of utter cowardice. देश बदल चुका है दोस्तों। ये सब चलने वाला नहीं। अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच है। आपका कोई बाल बाँका नहीं कर सकता। जय हो!!
बता दें, अर्णब ने अपने टीवी कार्यक्रम में कहा था कि पालघर में दो साधुओं की ह्त्या पर सोनिया गांधी आखिर खामोश क्यों हैं? इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने के लिए अर्णब पर काफी निशाना साधा गया है.
गौरतलब है कि जब बृहस्पतिवार रात तीन व्यक्ति (जूना अखाड़े के दो साधु और उनका ड्राईवर) मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे. इसी दौरान, पालघर जिले में भीड़ ने इन्हें चोर समझकर उनके वाहन को रोक लिया और उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों और 110 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.