Anupama: सगी मां की तस्वीर देख प्रेम को आएगी बचपन की याद, ख्याति पर फूटेगा गुस्सा
Anupama: अनुपमा सीरियल में दिखाया जाएगा कि प्रेम सालों बाद अपने कमरे में जाकर बचपन की यादों में डूब चूका है. इसी बीच उसे अपनी सगी मां की तस्वीर भी देखने को मिलती है. इसे देखने के बाद प्रेम का गुस्सा सौतेली मां ख्याति पर फुट पड़ता है.
By Sheetal Choubey | February 3, 2025 6:00 PM
Anupama: रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इस वक्त हाई वोल्टेज दारमा देखने को मिल रहा है. आज सोमवार के एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि प्रेम और रही दोनों ही अपनी-अपनी परेशानियों के बीच घिरे हुए हैं. साथ ही कोठारी परिवार में भी सब ठीक नहीं चल रहा है. दरअसल, 3 फरवरी, 2025 के एपिसोड में दर्शकों को पहली बार प्रेम की सगी मां की तस्वीर देखने को मिलेगी, जिसे पाकर प्रेम एक बार फिर अपने बचपन की यादों में खो जाता है.
सौतेली मां पर फूटेगा प्रेमा का गुस्सा
प्रेम काफी सालों बाद अपने कमरे में जाकर अपनी बचपन की यादों में डूब जाता है. इसी बीच प्रेम की सगी मां की पेंटिंग भी नजर आती है, जो एक फ्रेम में बदल चुकी है. इसी दौरान प्रेम की सौतेली मां ख्याति की एंट्री होती है, जो प्रेम के लिए बहुत प्यार से एल्कलाइन वॉटर लेकर आती है और जब वह प्रेम को इसे दे रही होती है तभी प्रेम आग बबूला हो जाता है. वह ख्याति से पूछता है कि उसकी मां की पेंटिंग को किसने छुआ? तब ख्याति बड़ी सेहमी आवाज में कहती है कि वो पेंटिंग खिड़की से गिरकत टूट गई थी इसलिए उसने उसे जोड़ने के लिए फ्रेम करवा दिया. इसपर प्रेम कहता है कि ‘अगर आपको जोड़ना ही आता तो क्या बात थी. मेरी मां का घर तो तोड़ ही दिया ना, अब आज के बाद मेरी किसी भी चीज को हाथ मत लगाइएगा.’
मोटी बा ने सुनाई खरी-खोटी
प्रेम की बातें सुनकर ख्याति रो पड़ती है और यहीं उसका सामना मोटी बा से होता है, जो ख्याति को शांत करने के बजाय उसे खरी-खोटी सुनाती है. वह ख्याति से कहती है कि ‘तुम सब हो लेकिन प्रेम की मां नहीं हो, इसलिए बनने की भी कोशिश मत करो.’ उधर अनुपमा की बेटी राही मोटी बा की बातों में आ चुकी है और जल्द से जल्द प्रेम से शादी करके उसके परिवार को संभालना चाहती है. ऐसे में अनुपमा राही को संभालने की कोशिश तो करती है, लेकिन उसकी बातों का राही पर कुछ असर नहीं पड़ेगा.