Anupama: अनुज के बाद इस शख्स की होगी वापसी, बोले- अनुपमा में कभी भी… जानें नाम

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं. हाल ही में सीरियल ने लीप लिया. जिसके बाद राघव की भूमिका निभाने वाले मनीष गोयल की कहानी का अंत हो गया. अब उन्होंने अपनी री-एंट्री पर बात की.

By Ashish Lata | June 13, 2025 6:48 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखती है. साल 2020 में शुरू होने के बाद से ही इस शो को खूब पसंद किया जा रहा है. हाल ही में शो में लीप आया था. जिसके बाद शिवम खजूरिया, अद्रिजा रॉय, राहिल आजम, जालक देसाई, अलका कौशल जैसे कलाकारों की एंट्री हुई थी. इसके बाद राघव बनकर मनीष गोयल आए. राघव मोती बा का दामाद था, लेकिन गरीब होने के कारण उसने उसे अपनी बेटी की जिंदगी से निकाल दिया और यहां तक कि उसे हत्या के मामले में भी फंसा दिया.

क्या राघव जल्द शो में करेंगे री-एंट्री

हालांकि, दर्शकों ने देखा कि अनु ने उसकी मदद की और फिर से अपने पैरों पर खड़ा किया. उसे अनु से प्यार भी हो गया, लेकिन उसने मना कर दिया. फिर शो में आर्यन की मौत हुई और कहानी ने लीप लिया. जिसके बाद मनीष गोयल ने कहा कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. अब एक्टर ने एक बार फिर अपनी री-एंट्री पर बात की.

मनीष गोयल ने अपनी वापसी पर तोड़ी चुप्पी

मनीष गोयल ने राघव को सही एंडिंग नहीं मिलने पर बात की. उन्होंने इंडिया फोरम से बात करते हुए कहा कि उन्हें राघव की ओर से अनु को प्रपोज करने और रिजेक्ट होने तक की कहानी बताई गई थी. एक्टर ने आखिरी शॉट के बारे में भी बताया गया, जो राजन शाही ने उन्हें बताया था. हालांकि मनीष ने कहा कि वह अभी इसका खुलासा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि अनुपमा में कभी भी उनकी वापसी हो सकती है और अगर उन्होंने खुलासा किया, तो कहानी का स्वाद खत्म हो जाएगा.

मनीष गोयल ने शो में बताया अपना आखिरी डायलॉग

उन्होंने आगे बताया कि उनका शो में आखिरी डायलॉग अनु से था कि जब भी उसे राघव की जरूरत होगी, वह वहां होगा. मनीष ने यह लाइन तीन बार कही. सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनु मुंबई में अकेले जिंदगी जीने के लिए मजबूर है. उसकी मुलाकात भी वहां राही से होती है, लेकिन वह उसे झटक देती है और कहती है कि उसे लगा था कि वह अभी तक मर चुकी होगी. इससे अनु का दिल टूट जाता है और वह लोकल ट्रेन में अकेले चली जाती है. वह परेशान और घबराई हुई रहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version