Anupama: अंश ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोले- कुछ इमोशनल और चौंकाने वाले…

Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को टीवी के स्क्रीन से बांधे रखता है. शो की कहानी अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही है. जिसमें वह कई तरह के दुखों का सामना कर रही है. अब अंश की भूमिका निभाने वाले वरुण कस्तूरिया ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है.

By Ashish Lata | July 1, 2025 2:56 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपने बेहतरीन ट्विस्ट से दर्शकों को कूब एंटरटेन कर रहा है. सीरियल के हाल ही के एपिसोड में जबरदस्त उतार चढ़ाव आए. जिसमें आर्यन की मौत के बाद अनु को मुंबई में नई जिंदगी शुरू करनी पड़ी. राही से लेकर प्रेम, शाह और कोठारी हाउस सभी उससे नफरत करने लगे. अब अंश की भूमिका निभाने वाले वरुण कस्तूरिया ने अपकमिंग ट्विस्ट से पर्दा उठाया है.

अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक को लेकर क्या बोले अंश

राजन शाही के शो अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं, “मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि कुछ इमोशनल और अप्रत्याशित मोड़ आने वाले हैं. मेरा किरदार नई जिम्मेदारियों का सामना करेगा और कुछ बड़े फैसले लेगा. रिश्तों की परीक्षा होगी और आपको अंश शाह का अधिक समझदार और संवेदनशील पक्ष देखने को मिलेगा.”

वरुण कस्तूरिया ने अंश का किरदार निभाने पर बात की

वरुण कस्तूरिया ने शो में अपने किरदार को लेकर इंडिया फोरम संग बात की. उन्होंने कहा, “अभिनेताओं के तौर पर हम अक्सर अपने किरदारों की भावनाओं से गहराई से जुड़ते हैं. जब दर्शक उन किरदारों से जुड़ना या उनकी नकल करना शुरू कर देते हैं, तब एहसास होता है कि यह कितना शक्तिशाली है. यह दर्शाता है कि कहानी ने वाकई प्रभाव डाला है. इसके अलावा, यह जिम्मेदारी का एहसास भी कराता है, हम सिर्फ अभिनय नहीं कर रहे हैं, हम लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, कभी-कभी जितना हम महसूस करते हैं उससे कहीं ज्यादा.”

कहां से फीडबैक लेते हैं अंश

उन्होंने आगे कहा कि जब फीडबैक की बात आती है, तो सोशल मीडिया दोधारी तलवार की तरह काम करता है. तारीफ निश्चित रूप से अच्छा लगता है, यह आपको प्रेरित करता है, लेकिन हां, सोशल मीडिया प्यार और ट्रोलिंग दोनों के साथ आता है. मैंने सीखा है कि किसी भी चीज को पर्सनली नहीं लेना चाहिए. मुख्य बात यह है कि अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखें और याद रखें कि आपने क्यों शुरू किया.

यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या राय से अलग होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कुछ बोलूंगा तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version