Anupama: आध्या को खोजते-खोजते इस शख्स के घर पहुंच गई अनुपमा, बरखा और अंकुश के घर में लगी भयानक आग
अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड देखकर आपको खूब मजा आएगा. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, आध्या की खोज में घर से निकलती है. अनु, बाला को अनुज का ध्यान रखने के लिए कहती है.
By Divya Keshri | August 2, 2024 9:58 AM
Anupama: अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड काफी रोमांचक और धमाकेदार होने वाला है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनु, आध्या को खोजने का फैसला करती है. अनु, अंकुश और बरखा से मिलने का सोचती है. अनु जानना चाहती है कि आध्या कहां है. वहीं, सागर उसके साथ आने का कहता है, लेकिन उसकी तबीयत खराब होने के कारण वो उसे अपने साथ नहीं ले जाना चाहती है. बाला से अनु, अनुज का ख्याल रखने के लिए कहती है. साथ ही अनुज को शाह हाउस ना जाने के कहती है.
अंकुश के घर पहुंची अनुपमा
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, अंकुश का पतला लगाने में जुट जाती है. मीनू और किंजल हॉस्पिटल जाने के लिए सागर के ऑटो में जाते हैं. वनराज, तोशू को मीनू पर ध्यान रखने के लिए कहता है, ताकि सागर से वो दूर रहें. किंजल और मीनू दोनों ऑटो राइड को काफी एंजॉय करते हैं. अनु, अंकुश के घर पहुंच जाती है. अंकुश और बरखा अनुपमा को देखकर चौंक जाते हैं. वहीं, वनराज, आशा भवन को बेच देना चाहता है और वो हार्दिक से मिलता है.
वहीं, अनुपमा में दिखाया गया कि अंकुश और बरखा ने प्रॉपर्टी पर अनुज के साइन ले लिए है. दोनों ने ही अनुज को आध्या के बारे में गलत जानकारी दी है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकुश और बरखा के घर में एक मोमबत्ती से आग लग जाती है. हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन अंकुश डर जाता है. अंकुश को लगता है उनलोगों ने जो अनुज के साथ किया है, उसके वजह से ही ये सब हुआ होगा. बरखा उसे ज्यादा सोचने के लिए नहीं कहती.