Anupama के अनुज ने मलाइका अरोड़ा संग इस गाने पर किया धांसू डांस, VIDEO देख झूम उठेंगे आप

सीरियल अनुपमा में अनुज की भूमिका निभाने वाले अनुज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें मलाइका अरोड़ा संग डांस करते देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | January 24, 2025 4:02 PM
an image

रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना जल्द ही सोनी टीवी के पॉपुलर शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आएंगे. इसमें दर्शक एक्टर को खाना बनाते हुए देखेंगे. शो के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं. जिसमें गौरव कहते हैं कि मैंने तो कुकिंग शो को आसान समझा था, लेकिन इसमें तो बिना कट के लिए कई डिश बनानी होती है. इसी बीच सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के स्टार्स इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर के मंच पर पहुंचे. जहां गौरव खन्ना ने चौका मारते हुए मलाइका अरोड़ा संग धांसू डांस किया. दोनों ने दबंग फिल्म के गाने अनारकली डिस्को चली पर जमकर ठुमके लगाए. गौरव सिजलिंग एक्ट्रेस की अदाओं में इनते खो गए कि वह जमीन पर लेटकर डांस करने लगे. फैंस इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”अब अनुपमा को छोड़कर अनुज मलाइका मैंम के पास चला.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अनुज हमारा जहां भी जाएगा छाएगा ही… बहुत अच्छा डांस था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मलाइका के सामने तो हर कोई फीका लगता है.” सेलिब्रिटी मास्टरशेफ 27 जनवरी से शुरू होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: अनुपमा के अनुज ने बनाया बेस्वाद खाना, फराह खान ने टेस्ट करते ही फेंक दिया, फैंस बोले- ये क्या…

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef में टीवी स्टार्स की हालत हुई टाइट, VIDEO देख आप भी कहेंगे- क्या से क्या हो….

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version