Anupama: रूपाली गांगुली से लड़ाई पर अनुज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो काम हमने…

सीरियल अनुपमा में अब गौरव खन्ना नजर नहीं आएंगे. गौरव ने शो को छोड़ दिया है और इस बारे में उन्होंने खुद फैंस को बताया. एक्टर ने रूपाली गांगुली संग अनबन की खबरों पर रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | December 3, 2024 2:00 PM
feature

Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में 15 साल का लीप आया था. लीप के बाद अनुज का किरदार शो में नहीं दिखाया दिया था. अनुज 2 महीने से शो से गायब है. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अब गौरव खन्ना शो में वापसी नहीं कर रहे. गौरव ने अनुपमा सीरियल को छोड़ दिया. अब वह शो का हिस्सा नहीं है. एक इंटरव्यू में एक्टर से शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के साथ अनबन की अफवाहों के बारे में पूछा गया. एक्टर ने क्या जवाब दिया, आपको बताते हैं.

रूपाली गांगुली की वजह से गौरव खन्ना ने छोड़ी शो?

रूपाली गांगुली के साथ अनबन की अफवाहों पर गौरव खन्ना ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा, ”मैं किसी प्रतिशोधात्मक इंटरव्यू या किसी अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. जो काम हमने मिलकर किया है, वह जरूरी है. मैंने हमेशा आर्ट पर अपना ध्यान फोकस किया है और एक्शन और कट से परे जो होता है, वह सेकेंडरी है.”

अनुपमा में कैसे हुई थी गौरव खन्ना की एंट्री

अनुपमा में गौरव खन्ना, अनुज का रोल निभाते थे. अनुपमा और अनुज की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आती थी. अनुज की एंट्री शो में अनुपमा के एक क्लासमेट के रोल में हुई थी, जो उससे प्यार करता था. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती होती है और फिर अनुज और अनु की शादी हो जाती है. हालांकि शादी के बाद दोनों की जिंदगी में काफी दिक्कतें भी आती है. दोनों अलग भी हो जाते हैं, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें फिर से पास ले आती है. वहीं, जब मेकर्स शो में 15 साल का लीप लेकर आए तो अनुज की वापसी नहीं हुई. अब गौरव शो में दोबारा नजर नहीं आएंगे. फैंस उन्हें शो में काफी मिस करने वाले है.

Also Read- Anupama: अधूरी रह गई अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी, गौरव खन्ना ने शो को कहा अलविदा, कहा- अनुज का चैप्टर बंद हो गया

Also Read- Anupama: अनुज की बेटी बा को मारेगी थप्पड़, राही को होगा अपनी गलती का अहसास, अनु के ना होने पर लीला लेगी बड़ी फैसला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version