Anupama: अनुज ने शो में अपनी वापसी को लेकर फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- 6 महीने में…

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते है. जहां अनु डांस कॉम्पिशन की तैयारी कर रही है. इसी बीच अनुज की री एंट्री को लेकर चर्चा तेज है. अब गौरव खन्ना ने इसपर बात की है.

By Ashish Lata | July 16, 2025 3:41 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ अपनी लेटेस्ट कहानी और स्टोरीलाइन के साथ दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कामयाब रही है. इस हफ्ते 2.1 रेटिंग हासिल करके यह शो घर-घर में लोकप्रिय हो गया है हाल ही में शो में लीप आया था, जिसके बाद अनुपमा की जिंदगी बदल गई, क्योंकि उसने मुंबई जाकर अकेले रहने का फैसला किया. अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना ने शो को अलविदा कह दिया और दिखाया गया कि उनके भाई ने संपत्ति के लिए उन्हें मारने की कोशिश की थी. अनुपमा से गौरव के बाहर होने से मान के पफंस निराश हो गए. ऐसी संभावना है कि अभिनेता शो में वापसी कर सकते हैं और सभी अनुज और अनु के मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

अनुज की तस्वीर हुई थी वायरल

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, अनुज की अपनी बेटी राही और प्रेम की दोबारा शादी करवाते हुए दिखाई दे रहे है. उन्होंने कन्यादान किया और फैंस इस पल को देखकर फूले नहीं समा रहे. खबरों के मुताबिक, गौरव और बाकी सितारे स्टार परिवार रोमांस की बरसात की शूटिंग में व्यस्त हैं और यह उसी का सीन है.

अनुज ने शो में अपनी वापसी पर बात की

एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में गौरव ने शो में अपनी वापसी को लेकर दिल खोलकर बात की उन्होंने चैनल का शुक्रिया अदा किया जिसने उन्हें जिंदगी में इतना कुछ दिया उन्होंने कहा कि अनुज के साथ एक बार फिर रहना उनके लिए अच्छा रहा. गौरव ने कहा कि लोग उनसे पूछते हैं कि अनुज शो में कब वापसी करेंगे, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें पता चला है कि उनकी बेटी ने एक बार फिर अपना नाम बदल लिया है. गौरव ने कहा, ‘वो हर 6 महीनों में नाम बदलती है. पहले छोटी थी, फिर आराध्या हुई और अब राही है ‘ गौरव ने यह भी कहा कि अगर वह अनुज के रूप में वापसी करते हैं तो उन्हें उम्मीद है कि वह अपना नाम दोबारा नहीं बदलेंगी.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: जो व्यक्ति इन 3 रिश्तों को सीक्रेट रखता है, वही बनता है सबसे समझदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version