अनुज की याद सताएगी अनुपमा को
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु एक बड़ी सी अनुज की तस्वीर लेकर आती है. वह कहती है कि वह चाहती है कि अनुज अपनी बेटी की शादी के हर रस्म का हिस्सा बने. वह तस्वीर पकड़कर रोने लगती है. किंजल उसे राही के साथ वक्त बिताने के लिए कहती है और उसे भरोसा दिलाती है कि वह सबकुछ संभाल लेगी. इशानी, परी और राही को शादी के लिए तैयार होने में मदद करती है. अनु जब उसको दुल्हन के रूप में देखती है, तो वह हैरान हो जाती है. राही की खूबसूरती की तारीफ अनुपमा करती है. दूसरी तरफ कोठारी परिवार में अनुज के पहने हुए आउटफिट को प्रेम पहनता है. मीता और अनिल उसे पगड़ी बाधने में मदद करते हैं. प्रेम तैयार होने के बाद सबसे आशीर्वाद लेता है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
गौतम को थप्पड़ मारेगी अनुपमा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही, अनुज के तसवीर के सामने दीया जलाती है. अनु और राही को अनुज की कमी खलती है और वह भावुक हो जाती है. कोठारी परिवार बारात लेकर निकलने वाले होते हैं, तभी प्रेम कहता है कि वह अपनी जीप से जाएगा. ये सुनकर उसके घर वाले चौंक जाते हैं. अनुपमा कहती है कि वह इस दिन अनुज को बहुत याद कर रही है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, प्रेम का स्वागत करती है. दूसरी तरफ गौतम, प्रार्थना से मिसबिहेव करता है. बीच में अंश आता है और बचा लेता है. गौतम गुस्से में अंश को मारता है और तभी अनुपमा बीच में आ जाती है और गौतम को थप्पड़ मारती है.