Anupama: राजन शाही के बाद अब इस शख्स ने अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ चीजें थी…

Anupama: शो अनुपमा में राही का किरदार अलीशा परवीन निभाती थी और अब वह शो का हिस्सा नहीं है. मेकर्स उनकी जगह शो में अद्रिजा रॉय को लेकर आए है. अब उनके रिप्लेसमेंट को लेकर अनुपमा के निर्देशक रोमेश कालरा ने बात की.

By Divya Keshri | January 4, 2025 11:02 AM
an image

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा से अलीशा परवीन को निकलाने पर काफी विवाद हुआ. उनके चाहने वाले मेकर्स के इस फैसले से खासा नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर तो ऐसी चर्चा होने लगी कि रूपाली गांगुली की वजह से अलीशा को शो से बाहर किया गया. हालांकि रूपाली ने बातों ही बातों में बताया कि उनका इसमें हाथ नहीं है. अब अलीशा अनुपमा के निर्देशक रोमेश कालरा ने अलीशा के रिप्लेसमेंट को लेकर बात की.

अलीशा परवीन के रिप्लेसमेंट पर अब इस शख्स ने तोड़ी चुप्पी

अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्देशक रोमेश कालरा ने अलीशा परवीन को लेकर बात की. उन्होंने इंडिया फोरम से अलीशा के रिप्लेसमेंट को लेकर कहा कि, ”जो शो के लिए बेहतर था, हमने वहीं करने की कोशिश की. कुछ चीजें थी, केमिस्ट्री थी, जो क्रिएटिव टीम थी उनका था कि हम थोड़ा बेहतर करना चाहते हैं और कुछ चीजें और बेहतर हो सकती हैं फिर उस हिसाब से सभी क्रिएटिव ने मिल कर ये निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं और वह एक अच्छी एक्ट्रेस है, इसमें कोई समस्या नहीं.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि राही, माही को चूड़ियां देती है. माही उन्हें देखकर काफी खुश हो जाती है और उसे पहन लेती है. राही कहती है कि यह तुम पर बहुत अच्छी लग रही हैं. उसके बाद राही कहती है कि प्रेम उसका जीजा होगा. प्रेम ये सुनकर काफी उदास हो जाता है. हालांकि माही ये बात नोटिस नहीं करती. लीला सभी का भविष्य जानने के लिए एक पंडित जी को बुलाती है. पंडित जी बताते हैं कि प्रेम और माही एक दूसरे के लिए नहीं बने. माही ये सुनकर काफी गुस्सा हो जाती है. पंडित फिर कहता है कि राही और प्रेम एक अच्छी जोड़ी बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम

यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version