Anupama नहीं, इस दमदार शो में ‘अनुज’ करेंगे काम? गौरव खन्ना बोले- इस बारे में उन्हें…

Anupama: अनुपमा फेम गौरव खन्ना अब किस प्रोजेक्ट में होंगे, ये फैंस जानना चाहता है. गौरव के नये शो को लेकर अपडेट आया है. कहा जा रहा है कि वह खतरों के खिलाड़ी 15 में नजर आएंगे. इसपर गौरव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | April 15, 2025 9:04 AM
an image

सीरियल अनुपमा फेम सेलिब्रिटी मास्टरशेफ गौरव खन्ना जीत चुके हैं. गौरव ने अपने कुकिंग स्किल्स से दर्शकों और जजेस को इम्प्रेस कर दिया. कुछ दिन पहले ही फिनाले हुआ था, जिसमें गौरव ने ट्राफी अपने नाम कर ली. उन्होंने तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली को पीछे छोड़ दिया है और विनर बन गए. अब फैंस के मन में सवाल हैं कि गौरव का अगला प्रोजेक्ट कौन सा होगा. कुछ फैंस ने उम्मीद जताई है कि वह अनुपमा में वापसी करेंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर ये भी चल रहा है कि वह रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेंगे. अब इसपर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

गौरव खन्ना खतरों के खिलाड़ी 15 में लेंगे भाग?

खतरों के खिलाड़ी 15 का दर्शक इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स कई सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि गौरव खन्ना से भी मेकर्स ने संपर्क किया है. अब इसपर न्यूज 24 से बात करते हुए गौरव ने बताया कि इसके बारे में उन्हें कोई आइडिया नहीं है. उनका नाम कई बार आया है और इस वजह से वह इसपर कुछ नहीं कहना चाहता हूं. एक्टर ने कहा कि अगर वह कुछ कहते हैं तो इसकी वजह से दूसरी अफवाह उड़ने लगेगी. अगर ऐसा होता है गौरव के फैंस काफी खुश हो जाएंगे.

खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेने के लिए इन नामों पर हो रही चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए विशाल कोटियन, गौतम गुलाटी, एल्विश यादव, मल्लिका शेरावत, अविनाश मिश्रा, गोरी नागोरी, भाविका शर्मा, शगुन पांडे, क्रुशाल आहूजा, हितेश भारद्वाज, चुम दरंग को अप्रोच किया गया है. अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. पिछले सीजन यानी खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विनर करण वीर मेहरा थे और कृष्णा श्रॉफ शो की रनर-अप रहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नये सीजन के आने में अभी देरी है और हो सकता है ना हो. कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस ने इस बार शो से अपने हाथ खींच लिए है. अब देखना है कि शो होता है या नहीं.

यहां पढ़ें- Jaat: ‘ना विदेश, ना देश’, जाट की सफलता के बाद सनी देओल ने इस जगह में ढूंढा सुकून, बोले- इसका मजा लेने…VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version