Anupama में माही संग काम करने को लेकर आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा एक सीन खत्म होता है और…

Anupama: शो अनुपमा में स्पृहा चटर्जी और रणदीप राय के बीच रोमांटिक एंगल दिखाया जा रहा है. स्पृहा संग अपने बॉन्ड को लेकर रणदीप ने बात की. एक्टर ने कहा कि हमने साथ में कुछ सीन्स किए हैं. बाकी सब कुछ ठीक है.

By Divya Keshri | April 27, 2025 12:49 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि राघव से जुड़ा एक राज सामने आएगा. पंखुड़ी, राघव की पत्नी है और कोठारी परिवार की सदस्य है. मोटी बा पंखुड़ी की मां है और पराग-अनिल उसके भाई है. पंखुड़ी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक मामूली क्लर्क राघव से शादी की थी. राघव अपनी पत्नी के गायब होने के पीछे पराग और मोटी बा को जिम्मेदार मानता है. दूसरी तरफ अनु को पंखुड़ी के बारे में बता चलता है. इस बीच आर्यन का रोल निभा रहे रणदीप राय ने शो में स्पृहा चटर्जी संग अपने रिश्ते को लेकर बात की.

माही संग अपने बॉन्ड को लेकर रणदीप राय ने बात की

स्टार प्लस के शो अनुपमा में स्पृहा चटर्जी, माही का रोल निभा रही है और रणदीर राय, आर्यन का. शो में दिखाया जा रहा है कि माही, आर्यन से प्यार नहीं करती, बल्कि वह अपने फायदा के लिए उसके इमोशन के साथ खेल रही है. जबकि आर्यन को उससे प्यार हो गया है. शो में उनके बीच तगड़ी केमेस्ट्री दिखती है. ऐसी केमेस्ट्री क्या रियल लाइफ में भी है उनके बीच, इसपर एक्टर ने इंडिया फोरम को एक बातचीत में बताया. एक्टर से माही संग ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री को लेकर कहा, ”हमारे बीच उतनी बात नहीं होती. मतलब हमारे बीच वैसा बॉन्ड अभी तक नहीं बना है. हमने साथ में कुछ सीन्स किए हैं. बाकी सब कुछ ठीक है. मेरा सभी के साथ अच्छा तालमेल है, स्पृहा के साथ भी. लेकिन हमें ज्यादा वक्त एक-दूसरे से बात करने का नहीं मिला. मेरा एक सीन खत्म होता है, और मैं दूसरा सीन करने चला जाता हूं. ऐसा उनके साथ भी है. अब तक सेट पर ऐसा ही है.”

प्रेम से माफी मांगेगा आर्यन

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आर्यन अपनी गलतियों को मानता है और प्रेम से हाथ जोड़कर माफी मांगता है. वह माफी मांगता है कि उसने उसके साथ बहुत गलत किया है. प्रेम ये सुनकर काफी इमोशनल हो जाता है और उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. आने वाले दिनों में इस राज से पर्दा हटेगा कि क्या सच में आप्यन बदल गया है.

यहां पढ़ें-  ‘एक दिन जब मैं उठूंगा और कोई …’ आलोचना पर खुलकर बोले अक्षय कुमार, कहा- ऑडियंस ही मालिक…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version