Anupama की बहू किंजल ने साड़ी में चलाया जादू, फैंस बोले- पारितोष तो फुल ऑन फिदा…

टीवी सीरियल अनुपमा में किंजल का रोल निधि शाह निभाती हैं. निधि ने लेटेस्ट फोटोज शेयर किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 11:46 AM
an image

टीवी सीरियल अनुपमा में किंजल का रोल निधि शाह प्ले करती हैं. निधि ने अपनी नयी तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. पिंक कलर की साड़ी में एक्ट्रेस देसी गर्ल बनी दिख रही है. इस लुक के साथ उन्होंने पर्पल ब्लाउज को पेयर अप किया है और दोनों कलर मिलाकर चूड़ियां पहना हुआ है.

निधि शाह ने अपने बालों को हल्का कर्ल किया और गले में गोल्डन कलर का ज्वेलरी पहना हुआ है. साथ ही इससे मैच करता हुआ ईयररिंग्स भी पहना है. एक्ट्रेस एथनिक लुक में काफी खूबसूरत लग रही है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में शानदार दिया है. वो लिखती है, मजिंलों की क्या खबर, जिन्हें रास्तों से इश्क ना हो.

निधि शाह की फोटोज पर कमेंट में फैंस उनकी तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, आपकी ही फोटो का इंतजार था. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा का हमेशा साथ देना आप. एक अन्य यूजर ने लिखा, पारितोष तो फुल ऑन फिदा हो जाएगा आप पर. एक और लिखा, मैम आप एक रिप्लाई कर दीजिए.

निधि शाह सर्दी की धूप एजॉय करती हुई दिख रही है. एक्ट्रेस के चेहरे पर पड़ती धूप उन्हें और भी ज्यादा हसीन बना रहा है. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी लोग फॉलो करते है. उनकी लोकप्रियता का ये आलम है कि उनकी फोटोज इंटरनेट पर धूम मचा देती है. उन्हें इंस्टा पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.

अनुपमा में निधि शाह पारितोष की पत्नी का रोल निभाती है. निधि अनुपमा की बड़ी बहू है और वो उसकी काफी मदद करती है. हर कदम पर अनुपमा को वो साथ देती है और अपनी मां राखी से भी लड़ जाती है. वहीं, इन दिनों पारितोष के बदले हुए रूप से वो काफी खुश है. उसे लग रहा है कि तोषू सुधर गया है. निधि अपने रोल से हर घर में पहचानी जानी जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version